ETV Bharat / state

लखनऊ जेल से पैरोल पर निकल कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने दबोचा - जेल से पैरोल पर निकला बदमाश फरार

कानपुर के थाना बजरिया पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब लखनऊ के आदर्श कारागार से पैरोल पर छूटने के फरार हुए शातिर बदमाश नूर आलम को गिरफ्तार कर लिया. पैरोल की मियाद पूरी होने बाद भी शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

फरार बदमाश गिरफ्तार.
फरार बदमाश गिरफ्तार.
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 3:58 AM IST

कानपुरः जिले के थाना बजरिया पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब लखनऊ के आदर्श कारागार से पैरोल पर छूटने के फरार हुए शातिर बदमाश नूर आलम को गिरफ्तार कर लिया. पैरोल की मियाद पूरी होने बाद भी शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में काफी दिनों से लखनऊ पुलिस कर रही थी. कानपुर की बजरिया थाने की पुलिस ने नूर आलम को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया.

लॉकडाउन में मिली थी पैरोल

क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि शातिर बदमाश नूर आलम को लूट के मामले में पिछले साल लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था. आदर्श जेल से लॉकडाउन के दरमियान कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नूर आलम को भी पैरोल पर छोड़ा गया था. जिसकी मियाद नवंबर में समाप्त हो गई थी, लेकिन नूर आलम जब जेल नहीं पहुंचा तो पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.

फिर पहुंचा आदर्श कारागार

लखनऊ पुलिस ने फरार नूर आलम की सुरागरसी के लिए कानपुर पुलिस को सूचना दी थी. शनिवार की दोपहर पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर उससे रूपम चौराहे के पास स्थित रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया. अब कानपुर पुलिस उसे लखनऊ जेल वापस भेज रही है.

कानपुरः जिले के थाना बजरिया पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब लखनऊ के आदर्श कारागार से पैरोल पर छूटने के फरार हुए शातिर बदमाश नूर आलम को गिरफ्तार कर लिया. पैरोल की मियाद पूरी होने बाद भी शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में काफी दिनों से लखनऊ पुलिस कर रही थी. कानपुर की बजरिया थाने की पुलिस ने नूर आलम को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया.

लॉकडाउन में मिली थी पैरोल

क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि शातिर बदमाश नूर आलम को लूट के मामले में पिछले साल लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था. आदर्श जेल से लॉकडाउन के दरमियान कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नूर आलम को भी पैरोल पर छोड़ा गया था. जिसकी मियाद नवंबर में समाप्त हो गई थी, लेकिन नूर आलम जब जेल नहीं पहुंचा तो पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.

फिर पहुंचा आदर्श कारागार

लखनऊ पुलिस ने फरार नूर आलम की सुरागरसी के लिए कानपुर पुलिस को सूचना दी थी. शनिवार की दोपहर पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर उससे रूपम चौराहे के पास स्थित रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया. अब कानपुर पुलिस उसे लखनऊ जेल वापस भेज रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.