ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस ने सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार - कानपुर में सॉल्वर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की कल्याणपुर पुलिस ने सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग पेपरों को सॉल्व कराने के नाम पर छात्रों से मोटी रकम वसूलते थे.

kanpur police arrested four solvers
कानपुर पुलिस ने चार सॉल्वरों को गिरफ्तार किया.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 8:14 PM IST

कानपुर: जिले की कल्याणपुर पुलिस के हाथ चार सॉल्वर लगे हैं. ये सॉल्वर कई प्रतियोगी परीक्षाओं में दूसरे छात्रों की जगह पर बैठकर परीक्षा देते थे और प्रश्न पत्र हल कर छात्रों को थमा देते थे. बदले में छात्रों से ये मोटी रकम भी वसूलते थे. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

जानकारी देते एसपी पश्चिम.

सोमवार को कल्याणपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को कल्याणपुर-रावतपुर के पास से रंगे हाथों धर दबोचा. पुलिस ने पकड़े गए गैंग से जब पूछताछ की तो शातिरों ने अपना नाम अंकित उमराव निवासी बर्रा, वेद प्रकाश गौतम निवासी नौबस्ता, शैलेन्द्र यादव निवासी नौबस्ता, और दिग्विजय पाल निवासी घाटमपुर बताया. शातिरों ने बताया कि वे छात्रों के प्रवेश पत्र की जगह पर अपनी फोटो लगा लेते थे, जिससे उनको आसानी से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिल जाए. छात्रों का पेपर साल्व करने के बदले ये उनसे मोटी रकम वसूल करते थे.

अगर कोई छात्र शातिरों से सॉल्व प्रश्न पत्र मांगता था तो वह एक छात्र से करीब 20 से 50 हजार रुपये लेते थे और उनको पूरा प्रश्न पत्र सॉल्व कर दे देते थे. इन्होंने पूर्व में हुई कई प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों की जगह पर बैठकर प्रश्न पत्र हल किए हैं. अब ये आने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से सम्पर्क कर उनको अपना शिकार बनाने की फिराक में घूम रहे थे. तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ने इनको धर दबोचा. शातिरों के पास से पुलिस ने लैपटॉप सहित कई मोबाइल और कई स्कैन किए हुए फर्जी प्रवेश पत्र बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: कानपुर: पीली धातु को सोना बताकर करते थे जनता से ठगी, चार गिरफ्तार

सूत्रों की मानें तो यह गैंग पूरे उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है. इनके कई सदस्य हैं, जो कानपुर, लखनऊ, कन्नौज और मैनपुरी सहित कई जनपदों में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है. यह गैंग छात्रों से परीक्षा के दौरान मोटी रकम वसूल करेगा. वहीं पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कई जनपदों में आरोपियों की निशानदेही पर दबिश दे रही है. जल्द ही पुलिस इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा कर सकती है.

कानपुर: जिले की कल्याणपुर पुलिस के हाथ चार सॉल्वर लगे हैं. ये सॉल्वर कई प्रतियोगी परीक्षाओं में दूसरे छात्रों की जगह पर बैठकर परीक्षा देते थे और प्रश्न पत्र हल कर छात्रों को थमा देते थे. बदले में छात्रों से ये मोटी रकम भी वसूलते थे. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

जानकारी देते एसपी पश्चिम.

सोमवार को कल्याणपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को कल्याणपुर-रावतपुर के पास से रंगे हाथों धर दबोचा. पुलिस ने पकड़े गए गैंग से जब पूछताछ की तो शातिरों ने अपना नाम अंकित उमराव निवासी बर्रा, वेद प्रकाश गौतम निवासी नौबस्ता, शैलेन्द्र यादव निवासी नौबस्ता, और दिग्विजय पाल निवासी घाटमपुर बताया. शातिरों ने बताया कि वे छात्रों के प्रवेश पत्र की जगह पर अपनी फोटो लगा लेते थे, जिससे उनको आसानी से परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिल जाए. छात्रों का पेपर साल्व करने के बदले ये उनसे मोटी रकम वसूल करते थे.

अगर कोई छात्र शातिरों से सॉल्व प्रश्न पत्र मांगता था तो वह एक छात्र से करीब 20 से 50 हजार रुपये लेते थे और उनको पूरा प्रश्न पत्र सॉल्व कर दे देते थे. इन्होंने पूर्व में हुई कई प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों की जगह पर बैठकर प्रश्न पत्र हल किए हैं. अब ये आने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से सम्पर्क कर उनको अपना शिकार बनाने की फिराक में घूम रहे थे. तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ने इनको धर दबोचा. शातिरों के पास से पुलिस ने लैपटॉप सहित कई मोबाइल और कई स्कैन किए हुए फर्जी प्रवेश पत्र बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: कानपुर: पीली धातु को सोना बताकर करते थे जनता से ठगी, चार गिरफ्तार

सूत्रों की मानें तो यह गैंग पूरे उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है. इनके कई सदस्य हैं, जो कानपुर, लखनऊ, कन्नौज और मैनपुरी सहित कई जनपदों में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है. यह गैंग छात्रों से परीक्षा के दौरान मोटी रकम वसूल करेगा. वहीं पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कई जनपदों में आरोपियों की निशानदेही पर दबिश दे रही है. जल्द ही पुलिस इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.