कानपुर: नए एसपी साउथ दीपक भूकर जिले में लगातार छापेमारी कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को एसपी ने जिले के गौशाला चौराहे के गोवर्धन पुरवा में मय फोर्स के गांजा तस्कर के घर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा, 2 लाख 61 हजार की नगदी और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- शामली में 25 लाख रुपये की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
एसपी साउथ ने दी जानकारी
एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में गांजा, अवैध हथियार और नगदी बरामद की है. इसके साथ ही मौके से चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर सुरेश मिश्रा अपनी पत्नी और बेटी के साथ गांजा तस्करी करता था.