कानपुर: फर्जी ARTO बन कर लोगों से ठगी करने वाला एक युवक सलाखों के पीछे पहुंच गया. लखनऊ का रहने वाला शहबाज आलम अपने साथियों के साथ फर्जी एआरटीओ बनकर ट्रकों की चेकिंग करता था. पुलिस ने इस शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कानपुर पुलिस ने एक शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति फर्जी एआरटीओ बनकर रात में ट्रकों की चेकिंग करता था. यह लोग चेकिंग के दौरान ट्रकों को रोककर उनसे वसूली किया करते थे. फर्जी एआरटीओ बनकर वसूली करने वाले व्यक्ति का नाम शहबाज है.
गिरफ्तार शहबाज ने आनंद नाम के व्यक्ति से उसकी नौकरी आरटीओ दफ्तर में लगवाने के नाम पर पैसा लेकर उसको फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था. जब आनंद आरटीओ दफ्तर पहुंचा और आरटीओ प्रशासन से मिलकर बताया कि चालक पद पर उसकी नियुक्ति हुई है तो इतना सुनकर आरटीओ प्रशासन उदयवीर सिंह सकते में आ गए. उन्होंने नियुक्ति पत्र को नकली बताया.
आरटीओ प्रशासन उदयवीर ने पुलिस को सूचना देने के बाद आनंद को बुलाकर अपने केबिन में बैठा लिया. नकली एआरटीओ शहबाज जब उदयवीर के कमरे में पहुंचा तो उसको दबोच लिया गया.
पुलिस की पूछताछ में नकली एआरटीओ बना शहबाज ने बताया कि वो किसी सरकारी विभाग से नहीं है. वह लखनऊ आरटीओ में दलाली करता है. उसने बताया कि आनंद से पैसा लेकर उसको फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: ATM बदलकर पैसे निकालने में थे माहिर, पुलिस ने दबोचा
यह फर्जी एआरटीओ बनकर गाड़ियों की चेकिंग करता था. इसने सरकारी विभाग में एक युवक को चालक के पद का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था. शहबाज के पास से नकली मोहर,आईडी कार्ड मिले हैं, इसको पुलिस के सुपुर्द किया गया है.
उदयवीर सिंह ,आरटीओ