कानपुर: शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगिया क्रॉसिंग के निकट पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक में 75 मवेशियों के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात लगभग 12:30 बजे पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक को बगिया क्रॉसिंग से जाते हुए देखा. पुलिस को देखते ही ट्रक चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने दौड़ाकर ट्रक चालक को पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, डीसीएम में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक मौका पाकर फरार हो गया. पकड़े गए 3 आरोपियों से कड़ाई से पूछताक्ष की गई तो पता चला कि डीसीएम में 75 मवेशी थे, जिनको चारों शख्स एक जिले से दूसरे जिले में तस्करी के लिए ले जा रहे थे. पकड़े गए 3 अपराधियों में 2 अपराधी फिरोजाबाद जिले के और एक अपराधी कौशांबी जिले का रहने वाला है. ये पिछले काफी समय से पशुओं की तस्करी में लिप्त थे.
अभियुक्त रिजवान, श्यामू, इशाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और एक डीसीएम नंबर यूपी 83 AT6112 के साथ 75 मवेशियों को बरामद किया. चौथा अभियुक्त साबिर हाफिज फरार हो गया. पुलिस ने तीनों को धारा 307 एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.