कानपुर: जिले में पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गरीबों और जरूरतमंदों को राशन बांटा. कोई संभ्रात परिवार खाने से वंचित न रहे बस सबको राशन मिल जाए इसी कड़ी मे सभी को आटा, चावल, आलू, और जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया.
जरूरतमंदों के लिए सीओ कैंट रामकृष्ण चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर दधीवल तिवारी और संजीव दीक्षित के साथ मिलकर लखनपुर निवासी गुलशन आनन्द, प्रेम आनन्द, कृष्णा आनंद, उदित कुणाल, आशुतोष भटनागर, पीके शुक्ला ने लखनपुर से राशन देने की शुरुआत की. इन लोगों ने गुरुदेव पैलेस, कृष्णा नगर, श्याम नगर, रेल बाजार जीटी रोड आदि विभिन्न क्षेत्रों के 450 लोगों को राशन वितरण किया.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: कोरोना से बचाव को डॉक्टर ने डिजाइन किया 100 रुपये का PPE सूट
समाज सेवी गुलशन आनन्द ने बताया कि हम लोगों ने प्रशासन के सहयोग से लॉकडाउन चलते हुए जो परिवार जरूरतमंद थे उनको खाद्य सामग्री दी है. खास बात ये रही कि संजीव दीक्षित ने सोशल डिस्टेंस के नियमों का ध्यान देते राशन वितरण कराया. इस दौरान मुख़्य रूप से इंस्पेक्टर दधीवल तिवारी, संजीव दीक्षित, राज कुमार रावत व अजय गुप्ता, रवी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे.