कानपुर: पिछले दिनों बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद जब पीएम मोदी जालौन गए तो उन्होंने चकेरी एयरपोर्ट पर शहर के भाजपा नेताओं से जल्द दोबारा कानपुर आने की बात कही थी. अब पीएम मोदी एक बार फिर आगामी 25 जुलाई को कानपुर शहर आ सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित शिव लोक साधना पीजी कॉलेज में होने वाली चौधरी हरमोहन सिंह यादव की 10 वीं पुण्यतिथि में शामिल हो सकते हैं. यहां पर होने वाली सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के लम्बे समय तक करीबी रहे राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने दो माह पूर्व दिल्ली में पीएम मोदी से भेंट कर चौधरी हरमोहन सिंह यादव के पुण्य तिथि कार्यक्रम को लेकर बताया था. जिस पर पीएम मोदी ने कहा था कि वह जरूर आएंगे. उन्होंने कहा कि अगर पीएम उनके गांव आते हैं तो यह निश्चित तौर पर कानपुर शहर के लाखों लोगों के लिए उल्लास की बात होगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर पीएमओ के अफसरों द्वारा मांगी गई जानकारी दे दी गयी है.
शहर में इस बात की चर्चा हमेशा से होती रही है कि जिस चौधरी परिवार की अब भाजपा से नजदीकियां बढ़ गईं. उसी परिवार के सभी सदस्य सपा के साथ सालों तक रहे. हालांकि बदलते दौर में अब चौधरी परिवार को पूरी तरह से भाजपा विचारधारा का माना जाने लगा है. युवा भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव के पुत्र चौधरी मोहित यादव ने कहा कि अगर किसी कारण से पीएम मोदी आ नहीं पाते हैं तो वो सभा को वर्चुअल रूप से सम्बोधित करेंगे. वहीं एक कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि 25 जुलाई को ही सुखराम सिंह यादव भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि अभी इस बात पर किसी ने कोई सटीक जवाब नहीं दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप