कानपुरः अगर आप परिजनों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बिठाने के लिए जा रहे हैं, तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइये. आपको अगर प्लेटफॉर्म तक छोड़ना है तो पहले से 5 गुना ज्यादा रुपये देने होंगे. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू हो गयी है. प्लेटफॉर्म का टिकट 10 से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. ये नियम 30 जून तक लागू रहेगा.
प्लेटफॉर्म टिकट के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
रेलवे अधिकारियों ने सेंट्रल स्टेशन पर हो रही भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया है. अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के चलते प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 50 रुपये किया गया है.
आपको बता दें कि कोरोना कॉल के बाद शुरू हुई ट्रेनों में प्लेटफॉर्म पर सिर्फ पैसेंजर ही जा सकते थे. उनको छोड़ने के लिए आये परिजनों को प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत नहीं थी. प्लेटफॉर्म टिकट को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गयी है. कोरोना काल के पहले प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये थी. वहीं अब बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गयी है. ये नियम 30 जून तक लागू रहेगा.