कानपुर: शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र व कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के पैतृक आवास पर चौथे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई जा रही है. मकान की दीवारों व तहखानों से नगदी व सोना मिलने का सिललिसा लगातार जारी है. वहीं कारोबारी पीयूष जैन को कल देर रात गिरफ्तार किया गया था. पीयूष जैन को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया.
बता दें कि पीयूष जैन को कोर्ट में पेश कर, ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद ले जाय जाएगा, जहां उससे इतनी बड़ी मात्रा में मिले नगदी और सोना चांदी के स्रोतों के बारे में पता किया जाएगा.
इससे पहले डीजीसीआई की टीम ने पीयूष जैन का मेडिकल भी कराया है. बता दें कि पिछले 60 घंटे से पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर और गोदाम पर टीम छापेमारी कर रही है. अभी तक 257 करोड़ से ज्यादा कैश की बरामदगी हो चुकी है और सर्च अभियान लगातार जारी है.
पीयूष जैन को लेकर कोर्ट रवाना हुई टीम
कल देर रात गिरफ्तार किए गए इत्र कारोबारी पीयूष जैन को एक बार फिर से कोर्ट में पेश करने के लिए जीएसटी की टीम काका देव थाने ले रवाना हुई. उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें- Income Tax Raid: चौथे दिन भी जारी पीयूष जैन के घर छापेमारी, दीवारों और तहखानों से निकल रहा धन
सूत्रों की माने तो कानपुर से लेकर कन्नौज तक जो पैसों का जाल इस धनकुबेर ने बनाया था अब वह सरकार के कब्जे में है.
बता दें कि डीजीजीआई अहमदाबाद की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, आयकर अधिनियम , जीएसटी टैक्स चोरी अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं में कार्यवाही की है. डीजीजीआई ने पीयूष जैन को रात 3 बजे थाना काकादेव में दाखिल किया था, 12:30 बजे दोपहर को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश करने को ले गई. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
कोर्ट से पहले अस्पताल पहुंचे पीयूष जैन
इत्र कारोबारी पीयूष जैन को मेडिकल के लिए लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया है. जहां मेडिकल के बाद उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया.
पीयूष जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
इत्र कारोबारी पीयूष जैन को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया. वहां उसकी कोरोना जांच की गई. सूत्रों की माने तो पीयूष जैन की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे आयकर कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप