कानपुर: महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ और अपराध को लेकर जहां योगी सरकार ने ही कड़ा रुख अखितयार किया है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भी इन अपराधों की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है. कानपुर में तैनात तेज तर्रार महिला एसपी रवीना त्यागी ने महिलाओं से संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक पिंक चौकी बनाई है.
दरअसल कानपुर शहर में कुल 45 थाने हैं, जिसमें से एक महिला थाना भी है, जहां पर महिला उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतें सुनी जाती हैं. वहीं शहर के दूर-दराज इलाकों की पीड़ित महिलाएं महिला थाने तक पहुंच भी नहीं पाती है और पहुंच भी गई तो न्याय के लिए महीनों तक चक्कर लगाना पड़ता है.
इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कानपुर साउथ की एसपी रवीना त्यागी ने एक नई पहल की है. एसपी ने अपने ही पुराने कार्यालय में पिंक चौकी बनाई है, जहां महिलाओं से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. चौकी में महिला दारोगा की भी तैनाती होगी, जो महिलाएं महिला थाने तक नहीं पहुंच पाती थीं वह अब किदवई नगर क्षेत्र में स्थित चौकी में जाकर न्याय की गुहार लगा सकती हैं.
वहीं चौकी का उद्घाटन करने पहुंचे एसएसपी अनंत देव ने बताया कि चौकी में एंटी रोमियो स्क्वायड को भी जोड़ा गया है, जिससे महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं और उत्पीड़न के मामले पर रोक लगाई जा सके. चौकी समेत यहां 1090 की गाड़ियों को भी पिंक रंग से रंगा गया हैं.
एसएसपी ने बताया कि चौकी में पूरा स्टाफ महिलाओं का ही होगा. पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए समाज सेवी संगठनों और सोशल मीडिया को भी जोड़ा गया है. चौकी का अलग से CUG नंबर (7839863003) है. यह नंबर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है, जिससे लोग आसानी से अपनी समस्याओं को बता सकते हैं.
चौकी से सबसे ज्यादा फायदा कानपुर दक्षिण के लोगों को मिलेगा, क्योंकि शहर के दक्षिणी इलाके से महिला थाना की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है. घाटमपुर थाना और सजेती थाना की बात करें तो यह दूरी लगभग 50 से 60 किलोमीटर हो जाती है, जिससे दूरदराज की पीड़ित महिलाएं नहीं पहुंच पाती हैं.
पिंक चौकी बनने के बाद यह दूरी 35 किलोमीटर कम हो जाएगी. शहर और हाईवे से लिंक रोड होने के चलते पीड़ित चौकी तक आसानी से पहुंच सकते हैं. इस चौकी के खुलने से शहर की आम महिलाएं भी खुश हैं और उनका मानना यह भी है कि जिस तरह से आए दिन महिलाओं छेड़छाड़ होती है उससे बहुत हद तक राहत मिलेगी.