कानपुर: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रहा पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया. इस हादसे में टैंकर ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए. घायलों को हैलट में भर्ती कराया गया है. टैंकर पलटने से हाइवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम हटाया.
शुक्रवार सुबह बर्रा हाइवे पर जा रहे एक पेट्रोल टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. टैंकर के पलटते ही हाइवे पर पेट्रोल से बहने लगा, जिससे अफरा तफरी मच गई. हादसे में टैंकर चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया. साथ फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया. इसके अलावा एहतियात के तौर पर हाइवे के दोनों साइड का ट्रैफिक भी रोक दिया गया. इससे कई किलोमीटर तक का जाम लग गया. उधर, हाइवे का पानी निकालने वाली नाली से पेट्रोल नीचे बहने लगा तो लोग डिब्बा, बोतल और बाल्टी लेकर पेट्रोल भरने में जुट गए.
बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह के मुताबिक पेट्रोल टैंकर भारत पेट्रोलियम के भौती डिपो से करीब 12 हजार लीटर पेट्रोल लेकर बारादेवी स्थित एक पंप जा रहा था. तभी विपरीत लेन से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया. जिसके बाद डिवाइडर पर बना सीमेंट का पिलर दूसरी लेन में टैंकर के पहिये के नीचे आ गया, जिससे वह पलट गया. क्रेन की मदद से टैंकर को हटाया गया.