कानपुर: पनकी पुलिस ने शहर में लगातार चल रहे पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से सैकड़ों लीटर डीजल-पेट्रोल व तेल नापने का उपकरण भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये गोरखधंधा कई सालों से चल रहा था, जिसे आपूर्ति विभाग की सूझबूझ से पकड़ा गया है.
चार आरोपी मौके से फरार
पनकी थाना क्षेत्र में सालों से चल रहे डीजल-पेट्रोल चोरी के धंधे की मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा ठिकाने पर छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में ले लिया. पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौके से अभियुक्त आशीष, धर्मेंद्र, सुरेंद्र और छोटे को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से 1850 लीटर डीजल, 1550 लीटर पेट्रोल व 15,350 रुपये की नकदी बरामद हुई है. वहीं उनके पास से एक स्कूटी, दो मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर, 33 ड्रम, 8 कैन, 10 लीटर का नपना भी बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके से ओम तिवारी, शिव प्रताप, रोहित व शुभम भागने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है. वहीं पकड़े गए अपराधियों पर पहले से ही कई गम्भीर धाराओं में केस चल रहा है.
20 सालों से सक्रिय था गिरोह
थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं इंडियन ऑयल डिपो के पेट्रोल व डीजल के आने वाले टैंकरों से डीजल व पेट्रोल निकालकर उसे ड्रम में भर लेते थे, जिसके बाद ये लोग किसानों और अन्य को सस्ते दामों में डीजल-पेट्रोल बेचने का काम करते थे. ये गैंग लगभग 20 वर्षों से लगातार सक्रिय है, जिसका पुलिस और जिला आपूर्ति की टीम द्वारा खुलासा किया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.