कानपुर: अक्सर ही देखने और सुनने को मिलता है कि घरों में पलने वाले कुत्ते बेहद ही शांत स्वभाव के होते हैं. तो वही कुछ पालतू कुत्ते ऐसे भी होते है, जो अजनबी लोगों को देखकर उन पर भौकते हैं या फिर उन पर हमला भी कर देते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र से भी सामने आया है.
यहां एक एयरफोर्स के विंग कमांडर को बीती 1 नवंबर को एक पालतू कुत्ते ने उस वक्त काट लिया जब वह अपने घर जा रहे थे. आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को भगाया. इसके साथ ही उन्होंने घायल एयरफोर्स के विंग कमांडर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस पूरे मामले में 3 नवंबर को एयरफोर्स के विंग कमांडर रूपेश पारीक ने चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला: रूपेश पारीक चकेरी एयरफोर्स स्टेशन की आरईबी यूनिट में विंग कमांडर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने 3 नवंबर को पुलिस को तहरीर दी कि N-1 एरिया में रहने वाले एयरफोर्स के अफसर के घर पर एक पालतू कुत्ता है. 1 नवंबर 2023 को जब वह अपने एयरफोर्स स्टेशन में स्थित घर जा रहे थे. तब उस पालतू कुत्ते ने रूपेश पारीक पर हमला कर दिया. इसके बाद 3 नवंबर 2023 को वह कुत्ते के मलिक का घर पता करके कुत्ते के वैक्सीनेशन की जानकारी पता करने के लिए पहुंचे थे.
तभी एयरफोर्स अफसर की पत्नी उनका नौकर के साथ कुत्ता भी घर से बाहर आ गया. कुत्ते ने इन दोनों के सामने दोबारा से रूपेश पारीक पर हमला कर दिया. कुत्ते ने मेरा पूरा हाथ मुंह में भरकर काट लिया. इसके बाद दोबारा से रूपेश पारीक को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया. इसके बाद विंग कमांडर रूपेश पारीक ने इस पूरे मामले को लेकर कुत्ते से अपनी जान को खतरा बताते हुए चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. गौरतलब है, कुत्ते का मालिक भी एयरफोर्स में कार्यरत है.
चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि कुत्ते के काटने से जुड़ा एक मामला संज्ञान में आया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर कुत्ते और उसके मालिक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. मालिक ने कुत्ते को छिपा दिया है.
यह भी पढ़ें: एसपी सिटी के स्कॉट में शामिल पुलिसकर्मी पर आवारा कुत्ते का हमला, साथियों ने बचाई जान
यह भी पढ़ें: Watch Video : मासूम पर कुत्ते ने किया हमला, मुंह से पैर पकड़कर घसीटा, महिला ने बचाई जान