ETV Bharat / state

कानपुर: जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों में दिखी जागरुकता, एसपी ने किया पैदल मार्च - farrukhabad news

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला कानपुर जिले में पुलिस ने मादल मार्च कर जनता कर्फ्यू का जायजा लिया. वहीं फर्रूखाबाद जिले में सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और लोग सर्तकता बरतने के साथ जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं.

etv bharat
जनता कर्फ्यू के दिन लोगों ने दिखाई जागरूकता.
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 2:33 PM IST

कानपुर: जिले में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 22 मार्च के दिन रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने पैदल मार्च किया. कई जगह पर उन्होंने औचक निरीक्षण भी किया, वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की सभी लोग अपने घरों से ना निकले. पुलिस ने कहना है कि कानपुर की जनता ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में बहुत साथ दिया है.

जनता कर्फ्यू के दिन लोगों ने दिखाई जागरूकता.

एसपी ने किया पैदल मार्च
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए कानपुर दक्षिण की एसपी अपर्णा गुप्ता ने कई जगहों का औचक निरीक्षण किया. वही शहरवासियों से घरों में रहने की अपील भी की. जनता कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हुए दिखाई दिए. खुद भी पुलिसकर्मी अपनी जीप से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगातार अनाउंसमेंट कर रहे थे.

शहरवासियों से घर पर रहने की अपील की है और कानपुर की जनता ने इस जनता कर्फ्यू का साथ दिया है. फिलहाल सड़कों पर लोगों का निकलना कम रहा है. शहर वासी इस बात का सबूत दे रहे हैं कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सभी शहरवासी जागरूक हैं.
अपर्णा गुप्ता, एसपी साउथ

फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया गया. सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. लोग सर्तकता बरतने के साथ-साथ कर्फ्यू का मुस्तैदी से पालन करते नजर आए. सड़कों पर भी बहुत कम वाहन ही दिखाई दिए.

जनता कर्फ्यू के दिन लोगों ने दिखाई जागरूकता.

14 घंटे के जनता कर्फ्यू के दौरान जनता कर्फ्यू का असर पूरी तरह से देखने को मिला. शहर के लेकर गांव तक सभी लोग अपने घरों के अंदर रहे. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर मस्जिद के साथ सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सुबह से लेकर देर रात तक जाम और भीड़ से गुलजार रहने वाला आवास-विकास और चैक बाजार सुनसान पड़ा रहा

प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए जनता से इसका कड़ाई से पालन करने की अपील की थी. पूरे जिले में जनता कर्फ्यू का पालन कड़ाई से हो रहा है. पुलिस अपनी सहयोगात्मक भूमिका निभा रही है.
मुकेश राजपूत, सांसद

कानपुर: जिले में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 22 मार्च के दिन रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने पैदल मार्च किया. कई जगह पर उन्होंने औचक निरीक्षण भी किया, वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की सभी लोग अपने घरों से ना निकले. पुलिस ने कहना है कि कानपुर की जनता ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में बहुत साथ दिया है.

जनता कर्फ्यू के दिन लोगों ने दिखाई जागरूकता.

एसपी ने किया पैदल मार्च
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए कानपुर दक्षिण की एसपी अपर्णा गुप्ता ने कई जगहों का औचक निरीक्षण किया. वही शहरवासियों से घरों में रहने की अपील भी की. जनता कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हुए दिखाई दिए. खुद भी पुलिसकर्मी अपनी जीप से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगातार अनाउंसमेंट कर रहे थे.

शहरवासियों से घर पर रहने की अपील की है और कानपुर की जनता ने इस जनता कर्फ्यू का साथ दिया है. फिलहाल सड़कों पर लोगों का निकलना कम रहा है. शहर वासी इस बात का सबूत दे रहे हैं कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सभी शहरवासी जागरूक हैं.
अपर्णा गुप्ता, एसपी साउथ

फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया गया. सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. लोग सर्तकता बरतने के साथ-साथ कर्फ्यू का मुस्तैदी से पालन करते नजर आए. सड़कों पर भी बहुत कम वाहन ही दिखाई दिए.

जनता कर्फ्यू के दिन लोगों ने दिखाई जागरूकता.

14 घंटे के जनता कर्फ्यू के दौरान जनता कर्फ्यू का असर पूरी तरह से देखने को मिला. शहर के लेकर गांव तक सभी लोग अपने घरों के अंदर रहे. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर मस्जिद के साथ सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सुबह से लेकर देर रात तक जाम और भीड़ से गुलजार रहने वाला आवास-विकास और चैक बाजार सुनसान पड़ा रहा

प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए जनता से इसका कड़ाई से पालन करने की अपील की थी. पूरे जिले में जनता कर्फ्यू का पालन कड़ाई से हो रहा है. पुलिस अपनी सहयोगात्मक भूमिका निभा रही है.
मुकेश राजपूत, सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.