कानपुर: उत्तर प्रदेश के स्मार्ट शहरों में कानपुर महानगर भी है, लेकिन अभी भी कानपुर में कई ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं. विकास तो छोड़िए लोगों को घरों के बाहर निकलने के लिए रास्ते तक नहीं है. ईटीवी भारत की टीम लोगों की समस्या जानने के लिए उनके घर पहुंची और जाना कि आखिर किस प्रकार लोग बिना सुविधाओं के इतनी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे हैं.कानपुर महानगर के आवास विकास हंसपुरम में सालों से सड़क में पानी भरा हुआ है. लोगों को निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है. लोग बीमार हो रहे हैं. बच्चे बीमार हो रहे हैं. आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
20 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से दूर है कानपुर का ये इलाका
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का आवास विकास के अंतर्गत आने वाला हंसपुरम इलाके में लोगों को कई दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां लोगों को घरों के सामने जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने इस इलाके के लोगों से जानी उनकी समस्याएं.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के स्मार्ट शहरों में कानपुर महानगर भी है, लेकिन अभी भी कानपुर में कई ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं. विकास तो छोड़िए लोगों को घरों के बाहर निकलने के लिए रास्ते तक नहीं है. ईटीवी भारत की टीम लोगों की समस्या जानने के लिए उनके घर पहुंची और जाना कि आखिर किस प्रकार लोग बिना सुविधाओं के इतनी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे हैं.कानपुर महानगर के आवास विकास हंसपुरम में सालों से सड़क में पानी भरा हुआ है. लोगों को निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है. लोग बीमार हो रहे हैं. बच्चे बीमार हो रहे हैं. आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.