कानपुर: थाना पनकी की पुलिस ने रविवार देर शाम एक रेस्टोरेंट के पीछे जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके नगदी रुपये और ताश की गद्दी बरामद हुई है. पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है. दबिश के दौरान मुख्य रूप से पनकी एसओ अतुल कुमार सिंह भी मौजूद रहें.
पनकी थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में देर शाम चेकिंग चल रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शताब्दी नगर क्षेत्र के पास कुछ लोग सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शताब्दी चौराहे स्थित शताब्दी रेस्टोरेंट के पीछे बैठे 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. इनकी पहचान संजय पाल पुत्र छोटे लाल, अमित कुमार पुत्र राजाराम, रमाशंकर पुत्र बुधई, श्याम गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता, अजय पुत्र जयराम शर्मा और अमित तिवारी पुत्र श्यामबाबू तिवारी के रूप में हुई. सभी आरोपी जनपद कानपुर पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
सट्टेबाजों और जुआरियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस
बता दें कि कानपुर पुलिस लगातार जुआरिओं और सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी कानपुर पुलिस ने बर्रा थाना क्षेत्र से 6 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया था.