कानपुर: कोरोना महामारी के दौर में जिस तेजी के साथ लगातार वायरस कभी डेल्टा, कभी ओमीक्रॉन, कभी नियो कोव समेत अन्य रूपों में सामने आ रहा है, उससे देश-दुनिया के लोग बेहद परेशान हैं. करोड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित भी हो चुके हैं. इस वायरस के कई ऐसे प्रकार हैं, जो इंसान के फेफड़ों को छलनी कर दे रहे हैं. हालांकि, इस वायरस को पल भर में खत्म करने के लिए आईआईटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी इंडिमा फाइबर ने एक ऐसा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तैयार किया है जो मरीज की अचानक घटती ऑक्सीजन की मात्रा को तो मिनटों मेें बढ़ा देगा. साथ ही साथ मरीज के फेफड़े में मौजूद वायरस को भी मिटा देगा.
इंडिमा फाइबर के निदेशक डॉ. सुनील ढोले ने बताया कि इस कंसंट्रेटर का परीक्षण पुणे के दो निजी अस्पतालों में संक्रमितों पर किया गया. वहां चिकित्सकों ने देखा कि इसकी मदद से ओमीक्रॉन जैसे अन्य वायरस को आसानी से खत्म किया जा सकता है. वहीं, इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खासियत है कि इससे मरीज को प्रति मिनट 10 लीटर ऑक्सीजन मिलती है. इसके साथ-साथ कंसंट्रेटर में आयोनाइजर की सुविधा है. आयोनाइजर ऑक्सीजन के साथ मिलकर निगेटिव चार्ज उत्पन्न करता है, जिससे शरीर में कहीं भी मौजूद वायरस फौरन खत्म हो जाता है.
उन्होंने बताया कि इस कंसंट्रेटर की लागत फिलहाल 50 हजार रुपये है. हालांकि, अभी कंपनी के विशेषज्ञ इस तरह का कंसंट्रेटर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो 25 से 30 हजार रुपये की लागत में तैयार हो और पोर्टेबल हो. उस कंसंट्रेटर में एयर व वाटर प्यूरीफायर की भी सुविधा होगी और आमजन उसे अपने साथ सफर में भी लेकर चल सकेंगे. इसका वजन 3 से 3.5 किलोग्राम के बीच होगा.
यह भी पढ़ें: अब लोहिया के 12 विभागों में एक रुपये के बजाय 100 रुपये का बनेगा पर्चा
इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मैन्युफैक्चरिंग का जिम्मा पुणे की केमडिस्ट मेम्ब्रेन कंपनी पर है. कंपनी के निदेशक डॉ. तुषार वाघ ने बताया कि इंडिमा फाइबर द्वारा तैयार कंसंट्रेटर अमेरिका और वियतनाम में भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा पीएम केयर फंड की ओर से 3500 कंसंट्रेटर महाराष्ट्र, 1000 छत्तीसगढ़, 1000 गोवा में भी भेजे जा चुके हैं. वहीं, देशभर में विभिन्न स्थानों के मार्केट में कंपनी 10 हजार कंसंट्रेटर पहुंचा चुकी है. कंपनी द्वारा एक दिन में 200 से 300 कंसंट्रेटर तैयार किए जा रहे हैं. आयोनाइजर वाले कंसंट्रेटर के आर्डर भी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत अन्य शहरों से कंपनी को मिल गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप