कानपुर: अपराधी विकास दुबे का साथी श्यामू बाजपेई को चौबेपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. श्यामू बाजपेई पर भी 50 हजार रुपये का इनाम है. वहीं 8 पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पुलिस ने बिकरू कांड में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश श्यामू बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया है. श्यामू से जब पुलिस आला कत्ल बरामद करना चाह रही थी तो उसने गड्ढे से निकाल कर तमंचा पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की थी. इस दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लग गई थी. बहरहाल घायल बदमाश को हैलट में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ थाना चौबेपुर के शिवली रोड के पास हुई है.
पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस और खोखा बरामद किया है. बता दें कि 2 जुलाई की रात थाना चौबेपुर के विक्रम गांव में 5 लाख के इनामी बदमाश मोस्ट वांटेड विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गई थी. इसमें कुख्यात विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस के जवान शहीद हो गए थे और 6 घायल हो गए थे.
इसके बाद से लगातार विकास दुबे और उसके साथियों पर शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ समेत 40 टीमें लगी हुई हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. विकास दुबे अभी तक फरार चल रहा है. बहरहाल विकास दुबे की फरीदाबाद में लोकेशन मिलने के बाद दिल्ली और एनसीआर में उसका सर्च ऑपरेशन जारी है.