ETV Bharat / state

कानपुर: विकास दुबे का एक और साथी मुठभेड़ में गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 12:26 PM IST

श्यामू बाजपेई गिरफ्तार
श्यामू बाजपेई गिरफ्तार

10:05 July 08

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए पुलिस हत्या कांड में शामिल 50 हजार इनामी श्यामू बाजपेई को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एसटीएफ सहित 40 टीमें मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश में जुटी हुई है.

श्यामू बाजपेई गिरफ्तार

कानपुर: अपराधी विकास दुबे का साथी श्यामू बाजपेई को चौबेपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. श्यामू बाजपेई पर भी 50 हजार रुपये का इनाम है. वहीं 8 पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस ने बिकरू कांड में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश श्यामू बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया है. श्यामू से जब पुलिस आला कत्ल बरामद करना चाह रही थी तो उसने गड्ढे से निकाल कर तमंचा पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की थी. इस दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लग गई थी. बहरहाल घायल बदमाश को हैलट में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ थाना चौबेपुर के शिवली रोड के पास हुई है.

पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस और खोखा बरामद किया है. बता दें कि 2 जुलाई की रात थाना चौबेपुर के विक्रम गांव में 5 लाख के इनामी बदमाश मोस्ट वांटेड विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गई थी. इसमें कुख्यात विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस के जवान शहीद हो गए थे और 6 घायल हो गए थे. 

इसके बाद से लगातार विकास दुबे और उसके साथियों पर शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ समेत 40 टीमें लगी हुई हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. विकास दुबे अभी तक फरार चल रहा है. बहरहाल विकास दुबे की फरीदाबाद में लोकेशन मिलने के बाद दिल्ली और एनसीआर में उसका सर्च ऑपरेशन जारी है.

 

10:05 July 08

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए पुलिस हत्या कांड में शामिल 50 हजार इनामी श्यामू बाजपेई को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एसटीएफ सहित 40 टीमें मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश में जुटी हुई है.

श्यामू बाजपेई गिरफ्तार

कानपुर: अपराधी विकास दुबे का साथी श्यामू बाजपेई को चौबेपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. श्यामू बाजपेई पर भी 50 हजार रुपये का इनाम है. वहीं 8 पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस ने बिकरू कांड में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश श्यामू बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया है. श्यामू से जब पुलिस आला कत्ल बरामद करना चाह रही थी तो उसने गड्ढे से निकाल कर तमंचा पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की थी. इस दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लग गई थी. बहरहाल घायल बदमाश को हैलट में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ थाना चौबेपुर के शिवली रोड के पास हुई है.

पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस और खोखा बरामद किया है. बता दें कि 2 जुलाई की रात थाना चौबेपुर के विक्रम गांव में 5 लाख के इनामी बदमाश मोस्ट वांटेड विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गई थी. इसमें कुख्यात विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस के जवान शहीद हो गए थे और 6 घायल हो गए थे. 

इसके बाद से लगातार विकास दुबे और उसके साथियों पर शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ समेत 40 टीमें लगी हुई हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. विकास दुबे अभी तक फरार चल रहा है. बहरहाल विकास दुबे की फरीदाबाद में लोकेशन मिलने के बाद दिल्ली और एनसीआर में उसका सर्च ऑपरेशन जारी है.

 

Last Updated : Jul 8, 2020, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.