ETV Bharat / state

कानपुर जहरीली शराब कांड: अस्पताल में एक और व्यक्ति ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 3 - कानपुर न्यूज

कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के खदरी गांव में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल दो दिन पहले भी सुखईयापुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन का हैलट में इलाज चल रहा है.

मृतक के घर में गमगीन बैठीं महिलाएं.
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 2:03 PM IST

कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र के सुखईयापुर गांव दो दिन पूर्व जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में हैलट में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सोमवार सुबह खदरी गांव में भी जहरीली शराब ने एक और जान ले ली.

दरअसल घाटमपुर थाना क्षेत्र के सांढ़ कस्बे के सुखईयापुर गांव 2 दिन पहले करीब आधा दर्जन लोगों ने परचून की दुकान से शराब खरीदकर पी थी. शराब पीने के बाद सभी बीमार हो गए थे और उनके आंखों की रोशनी भी चली गई थी. आनन-फानन में परिनजों ने सभी को हैलट कानपुर में भर्ती कराया था, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया था, जबकि तीनलोगों का इलाज चल रहा है.

मृतक के घर में गमगीन बैठीं महिलाएं.

वहीं थाना क्षेत्र के खदरी गांव में भोला नाम के व्यक्ति ने राम शंकरऔर विमल कुशवाहा की परचून की दुकान से शराब खरीदकर पी, जिसके बाद वह भी बीमार हो गया. जिसे परिजनों ने भोला कोकानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सोमवार को उसने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि खदरी गांव में राम शंकर और विमल कुशवाहा की परचून की दुकान के तार भी सुखईयापुर गांव से जुड़े हुए हैं.

कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र के सुखईयापुर गांव दो दिन पूर्व जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में हैलट में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सोमवार सुबह खदरी गांव में भी जहरीली शराब ने एक और जान ले ली.

दरअसल घाटमपुर थाना क्षेत्र के सांढ़ कस्बे के सुखईयापुर गांव 2 दिन पहले करीब आधा दर्जन लोगों ने परचून की दुकान से शराब खरीदकर पी थी. शराब पीने के बाद सभी बीमार हो गए थे और उनके आंखों की रोशनी भी चली गई थी. आनन-फानन में परिनजों ने सभी को हैलट कानपुर में भर्ती कराया था, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया था, जबकि तीनलोगों का इलाज चल रहा है.

मृतक के घर में गमगीन बैठीं महिलाएं.

वहीं थाना क्षेत्र के खदरी गांव में भोला नाम के व्यक्ति ने राम शंकरऔर विमल कुशवाहा की परचून की दुकान से शराब खरीदकर पी, जिसके बाद वह भी बीमार हो गया. जिसे परिजनों ने भोला कोकानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सोमवार को उसने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि खदरी गांव में राम शंकर और विमल कुशवाहा की परचून की दुकान के तार भी सुखईयापुर गांव से जुड़े हुए हैं.

Intro:एंकर: कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व मिलावटी शराब पीने से लगभग 5 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई थी ।जिसके बाद आज सुबह खदरी गांव में भी मिलावटी शराब ने एक और जान ले ली।


Body:वी/ओ: घाटमपुर थाना क्षेत्र में परचून की दुकानों में हो रहा है मिलावटी शराब का काला धंधा 2 दिन पूर्व मिलावटी शराब पीने से करीब अलग-अलग गांव में 5 लोग बीमार हो गए थे जिनमें उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी ।आज सुबह कानपुर के जिला चिकित्सालय में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है जिसका नाम भोला बताया जा रहा है जो कि खदरी गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि खत्री गांव में राम शंकर पार्टी और विमल कुशवाहा की परचून की दुकान है वहीं से शराब खरीद के पी जाती है यहां के तार भी सुखईया पुर गांव से जुड़े बताए जा रहे हैं। बीते 2 दिन पूर्व सुखईया पुर गांव में परचून की दुकान से मिलावटी शराब खरीद कर पीने से 5 लोग बीमार हुवे थे जिनमें 2 लोगो की मौत हो गई थी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.