कानपुर: जिले में एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
देश भर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, बावजूद इसके सड़कों पर वाहनों के रफ्तार में कमी नहीं आई है. वाहनों के तेज रफ्तार को लेकर पुलिस प्रशसान कोई सख्ती नहीं दिखा रही है. मामला कानपुर महानगर के बर्रा बाईपास के हरी मस्जिद का है. गुरुवार को मस्जिद के सामने से गुजर रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घायल को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: वाहन के टक्कर से शख्स की मौत, राशन लेने जा रहा था व्यक्ति