कानपुर: जिले में पुलिस ने मंगलवार को बाइक चोरी गिरोह का खुलासा किया गया. मामले में पुलिस ने चोरी की 10 बाइक से साथ एक चोर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. मामला जिले के बर्रा थाना क्षेत्र का है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत सचान चौराहे पर एक युवक को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 9 बाइक और बरामद की है. सीओ विकास कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सूर्या कनौजिया शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर बाइक चोरी करता था. उन्होंने बताया कि आरोपी जिला फतेहपुर का निवासी है. वह मास्टर चाबी की मदद से बाइक की चोरी करता था. उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है.