ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार - 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में वाहन चेंकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25 इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

25 हजार इनामी बदमाश
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 8:39 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में वाहन चेंकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जब शातिर बदमाश को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाब में गोली चला दी. इससे बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. गेंहू लदे ट्रक लूटकांड में फरार 25 हजार का इनामी लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से गेंहू से लदा ट्रक, कार, तमंचा, कारतूस को बरामद कर लिया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

  • रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ कर ट्रक लूटकांड की घटना का खुलासा किया.
  • चकरपुर मंडी के पास त्योहार के मद्देनजर संदिग्धों और वाहनों की चेकिंग पुलिस टीम कर रही थी.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी. इससे बदमाश ने पुलिस से घिरता देख फायरिंग कर दी.
  • पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली मार दी. इससे बदमाश घायल हो गया.
  • पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस शातिर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

हाइवे से गेहूं लदा ट्रक लूटा था, जिसके चलते आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था. घटना के बाद से सचेंडी थाना पुलिस फरार लुटेरे की तलाश में थी. गिरफ्तार बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी कल्याणपुर में उपचार के लिये भेजा गया है. उसकी निशानदेही पर गेंहू से भरा ट्रक बरामद कर लिया गया है. अभियुक्त पर कन्नौज जिले में भी मुकदमा दर्ज है.
-प्रदुमन सिंह, पुलिस अधीक्षक

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में वाहन चेंकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जब शातिर बदमाश को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाब में गोली चला दी. इससे बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. गेंहू लदे ट्रक लूटकांड में फरार 25 हजार का इनामी लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से गेंहू से लदा ट्रक, कार, तमंचा, कारतूस को बरामद कर लिया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

  • रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ कर ट्रक लूटकांड की घटना का खुलासा किया.
  • चकरपुर मंडी के पास त्योहार के मद्देनजर संदिग्धों और वाहनों की चेकिंग पुलिस टीम कर रही थी.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी. इससे बदमाश ने पुलिस से घिरता देख फायरिंग कर दी.
  • पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली मार दी. इससे बदमाश घायल हो गया.
  • पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस शातिर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

हाइवे से गेहूं लदा ट्रक लूटा था, जिसके चलते आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था. घटना के बाद से सचेंडी थाना पुलिस फरार लुटेरे की तलाश में थी. गिरफ्तार बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी कल्याणपुर में उपचार के लिये भेजा गया है. उसकी निशानदेही पर गेंहू से भरा ट्रक बरामद कर लिया गया है. अभियुक्त पर कन्नौज जिले में भी मुकदमा दर्ज है.
-प्रदुमन सिंह, पुलिस अधीक्षक

Intro:एंकर -कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बार फिर पुलिस को मुठभेड़ में सफलता हाथ लगी है। गेंहू लदे ट्रक लूटकांड कर फरार 25 हजार का इनामी लुटेरे को मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से स्कॉर्पियो कार के साथ ही लूट का गेंहू की बोरियों से लड़ा ट्रक बरामद कर लिया गया है। पैर में गोली लगने से घायल गिरफ्तार लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रदुमन सिंह ने रविवार को मुठभेड़ कर ट्रक लूटकांड की घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सचेंडी थानाक्षेत्र शेषनारायण पांडेय अर्द्धरात्रि में चकरपुर मंडी के पास त्योहार के मद्देनजर संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग पुलिस टीम के साथ कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि बीती माह हाइवे से 300 बोरी गेहूं से लदे ट्रक की लूटकांड में शामिल अभियुक्त स्कार्पियो कार से धरमंगदपुर मार्ग की ओर जा रहा है। वहां अभियुक्त की कार का पहिया पंचर हो गया और वह माधौ बिस्कुट फैक्ट्री के पास टायर बदल रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ बिस्कुट फैक्ट्री के पास पहुचे। जिसे ही पुलिस टीम अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए गाड़ी से उतरी और घेराबंदी करने लगी तभी बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरता देख फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली जा लगी और घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

Body:वीओ./एसपी ग्रामीण के बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कानपुर देहात जनपद के मंगलपुर थाना के कुंतलिया ग्राम नीरज तिवारी पुत्र जवाहर लाल तिवारी है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बीते माह साथियों के साथ सचेंडी हाइवे से 300 गेहूं की बोरियों से लदा ट्रक लूटा था। जिसके चलते उस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। घटना के बाद से सचेंडी थाना पुलिस लूटकांड के बाद से फरार लुटेरों की तलाश में थी। गिरफ्तार बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी कल्याणपुर में उपचार के लिये भेजा गया है। उसकी निशानदेही पर गेंहू से भरा ट्रक बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त पर कन्नौज जिले में भी मुकदमा दर्ज है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की स्कार्पियो कार, तमंचा, कारतूस बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बाईट/ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रदुमन सिंह
कानपुर कल्याणपुर विधानसभा आशीष साहू
9889942391Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.