कानपुर : पिछले लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. श्रीप्रकाश कानपुर से तीन बार सांसद रहे लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने उन्हें लंबे अंतराल से हराया था. अब 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया है.
कानपुर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्री प्रकाश जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानपुर महानगर में एक नहीं कई समस्या है. पिछले 5 सालों में कानपुर में ऐसा ठहराव आया है जो शायद कभी नहीं आया.
कानपुर में हमारे द्वारा शुरु की गई योजनाएं वहीं की वहीं रुकी पड़ी हुई है. कानपुर में कई ओवर ब्रिज उद्घाटन के बाद से अधूरे पड़े हुए हैं. टिकट मिलने के बाद अपनी जीत पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारे काम पड़े हुए हैं जिन्हें पूरा करके कानपुर को आगे बढ़ाना है. .
लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि कानपुर का विकास करना हमारा मुद्दा होगा. कानपुर में मेट्रो चले और कानपुर शहर उसी तरह से दौड़े जिस तरह से देश के अन्य बड़े शहर दौड़ रहे हैं.