कानपुर: लगातार हो रही बारिश से महानगर में जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है. नगर के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला नगर के जूही ढालू पुल का है. यहां पर एक अधेड़ की जलभराव में फंस जाने की वजह से मौत हो गई.
पुल के नीचे भरे पानी में डूबकर अधेड़ की मौत
- देर रात जूही ढालू पुल के नीचे भरे पानी में एक अधेड़ की डूब जाने से मौत हो गई.
- घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई, जब अधेड़ का शव पानी में उतराने लगा.
- लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जूही ढालू पुल हल्की बारिश में भी लबालब भर जाता है. ये समस्या कानपुर में कई दशकों से है. बावजूद इसके आज तक कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई, जिससे भरे हुए पानी को निकाला जा सके.