ETV Bharat / state

राष्ट्रपति आगमन को लेकर अफसरों का रिहर्सल, तैयारियां अंतिम चरण में - Paraunkh news

कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. राष्ट्रपति शुक्रवार शाम को शहर आ जाएंगे. इसी के मद्देनजर गुरुवार को दिनभर शहर में अफसर तैयारियों में जुटे रहे.

Etv bharat
कानपुर में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में.
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 7:49 PM IST

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शुक्रवार शाम को चार बजकर 25 मिनट पर शहर आ जाएंगे. वह परौंख (कानपुर देहात) से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस जाएंगे. राष्ट्रपति आगमन को लेकर डीएम नेहा शर्मा, पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना समेत अन्य अधीनस्थ अफसरों ने सभी स्थानों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया और रिहर्सल किया. डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति जब यहां आएंगे तो उनके रूट पर जो दीवारें हैं, उनका रंगरोगन कराया जा रहा और सकारात्मक संदेश लिखवाए जा रहे हैं. इसी तरह जो उनके पुराने दौरे रहे हैं, उनकी विजिटर गैलरी तैयार हो रही हैं जिसमें दौरों की गतिविधियों की सभी फोटो वह देखेंगे. उन्होंने कहा, कि प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. रूट डायवर्जन से लेकर सर्किट हाउस में उनके रुकने को लेकर हर अफसर को उनकी जिम्मेदारी बता दी गई है.


पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि राष्ट्रपति आगमन पर पुलिस की ओर सख्त व्यवस्था रहेगी. चकेरी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के साथ होंगे तो वहां त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा. वहीं, हर गतिविधि पर एसपीजी की नजर रहेगी. पांच कंपनी पीएसी व दो हजार जवानों को यहां तैनात किया गया है. छह अलग-अलग जोन में शहर को बांटा गया है और तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे.

कानपुर में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में.

चार जून को सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चैंबर सभागार में संस्था के 90 साल पूरे होने पर विशेष तरह का आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति के मर्चेंट चैंबर में आगमन को लेकर गुरुवार को चैंबर को शानदार ढंग से सजाया गया. वहीं, संस्था के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि चार जून को वह उद्यमी ही मर्चेंट चैंबर में होंगे, जिन्हें संस्था की ओर से आमंत्रित किया गया है. यहां, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द उद्यमियों के साथ ग्रुप फोटो भी कराएंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का यह कानपुर का आखिरी दौरा माना जा रहा है. जुलाई में उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा. ऐसे में शहर की ओर से उन्हें नए सर्किट हाउस का तोहफा भेंट करने की जो तैयारी थी, वह अधूरी रह गई. डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि बजट न मिलने के चलते फिलहाल पीडब्ल्यूडी के अफसर नए सर्किट हाउस को तैयार नहीं कर पाए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शुक्रवार शाम को चार बजकर 25 मिनट पर शहर आ जाएंगे. वह परौंख (कानपुर देहात) से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस जाएंगे. राष्ट्रपति आगमन को लेकर डीएम नेहा शर्मा, पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना समेत अन्य अधीनस्थ अफसरों ने सभी स्थानों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया और रिहर्सल किया. डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति जब यहां आएंगे तो उनके रूट पर जो दीवारें हैं, उनका रंगरोगन कराया जा रहा और सकारात्मक संदेश लिखवाए जा रहे हैं. इसी तरह जो उनके पुराने दौरे रहे हैं, उनकी विजिटर गैलरी तैयार हो रही हैं जिसमें दौरों की गतिविधियों की सभी फोटो वह देखेंगे. उन्होंने कहा, कि प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. रूट डायवर्जन से लेकर सर्किट हाउस में उनके रुकने को लेकर हर अफसर को उनकी जिम्मेदारी बता दी गई है.


पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि राष्ट्रपति आगमन पर पुलिस की ओर सख्त व्यवस्था रहेगी. चकेरी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के साथ होंगे तो वहां त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा. वहीं, हर गतिविधि पर एसपीजी की नजर रहेगी. पांच कंपनी पीएसी व दो हजार जवानों को यहां तैनात किया गया है. छह अलग-अलग जोन में शहर को बांटा गया है और तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे.

कानपुर में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में.

चार जून को सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चैंबर सभागार में संस्था के 90 साल पूरे होने पर विशेष तरह का आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति के मर्चेंट चैंबर में आगमन को लेकर गुरुवार को चैंबर को शानदार ढंग से सजाया गया. वहीं, संस्था के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि चार जून को वह उद्यमी ही मर्चेंट चैंबर में होंगे, जिन्हें संस्था की ओर से आमंत्रित किया गया है. यहां, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द उद्यमियों के साथ ग्रुप फोटो भी कराएंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का यह कानपुर का आखिरी दौरा माना जा रहा है. जुलाई में उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा. ऐसे में शहर की ओर से उन्हें नए सर्किट हाउस का तोहफा भेंट करने की जो तैयारी थी, वह अधूरी रह गई. डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि बजट न मिलने के चलते फिलहाल पीडब्ल्यूडी के अफसर नए सर्किट हाउस को तैयार नहीं कर पाए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.