ETV Bharat / state

कानपुर विवि के नर्सिंग विद्यार्थियों में आक्रोश, आंदोलन की तैयारी - कानपुर विवि में होगी नर्सिंग की परीक्षाएं

कानपुर विश्वविद्यालय के नए फरमान को लेकर नर्सिंग विद्यार्थियों में आक्रोश है. दरअसल छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से संबंधित काॅलेजों की परीक्षाएं कोरोना के कारण नहीं हुई और विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया. वहीं अब विश्वविद्यालय ने सभी काॅलेजों को भेजे पत्र में कहा है कि प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं कराई जाए.

विवि के  नर्सिंग विद्यार्थियों में आक्रोश.
विवि के नर्सिंग विद्यार्थियों में आक्रोश.
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:13 PM IST

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से संबंध नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी विवि के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए नए फरमान से करीब एक हजार नर्सिंग विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है.

कानपुर विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर व सेकंड ईयर में पढ़ रहे विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं इस वर्ष कोरोना के कारण नहीं हो सकी. परीक्षाओं का समय निकल जाने के बाद बीए, बीएससी, बी-काम की तरह बीएससी नर्सिंग के भी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया. इस संबंध में विद्यार्थियों को पत्र भी दे दिया गया. वहीं अब एक महीने बाद विवि की ओर से कॉलेजों को पत्र जारी कर प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं कराने को कहा गया है.

जिसे लेकर नर्सिंग के विद्यार्थियों में आक्रोश है. बताया जा रहा है कि नर्सिंग विद्यार्थी इसे लेकर विवि के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. बता दें कि प्रोफेशनल कोर्सों में प्रैक्टिकल और परीक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण है. बीटेक, बीबीए ,बीसीए, एमबीए, एमसीए की तरह इनकी परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.

विवि कुलसचिव डॉ.अनिल कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के नियमानुसार परीक्षाएं कराई जा रही है, जिन कोर्सो की परीक्षा कराना आवश्यक है. उन्हें कराया जा रहा है, बाकी के संबंध में निर्णय विवि के द्वारा लिया जाएगा.

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से संबंध नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी विवि के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए नए फरमान से करीब एक हजार नर्सिंग विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है.

कानपुर विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर व सेकंड ईयर में पढ़ रहे विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं इस वर्ष कोरोना के कारण नहीं हो सकी. परीक्षाओं का समय निकल जाने के बाद बीए, बीएससी, बी-काम की तरह बीएससी नर्सिंग के भी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया. इस संबंध में विद्यार्थियों को पत्र भी दे दिया गया. वहीं अब एक महीने बाद विवि की ओर से कॉलेजों को पत्र जारी कर प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं कराने को कहा गया है.

जिसे लेकर नर्सिंग के विद्यार्थियों में आक्रोश है. बताया जा रहा है कि नर्सिंग विद्यार्थी इसे लेकर विवि के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. बता दें कि प्रोफेशनल कोर्सों में प्रैक्टिकल और परीक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण है. बीटेक, बीबीए ,बीसीए, एमबीए, एमसीए की तरह इनकी परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.

विवि कुलसचिव डॉ.अनिल कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के नियमानुसार परीक्षाएं कराई जा रही है, जिन कोर्सो की परीक्षा कराना आवश्यक है. उन्हें कराया जा रहा है, बाकी के संबंध में निर्णय विवि के द्वारा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.