कानपुर: जिले में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई. संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह मृतक संक्रमित रावतपुर के रोशन नगर मोहल्ले का रहने वाला था.
कानपुर महानगर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. कानपुर में मरीजों की संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है, जिसमें अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सात लोग सही होकर अपने घर जा चुके हैं. इनमें ज्यादातर लोग जमात से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : राष्ट्रपति भवन के बाद केंद्रीय सचिवालय में कोरोना की दस्तक
76 संक्रमितों में ज्यादातर पुरुष हैं. इनमें महिलाओं की संख्या 10 है. महानगर में एक्टिव केस 67 हैं. सोमवार को 19 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस तरह कुल पॉजिटिव रोगियों की संख्या 76 पहुंच गई है. इसमें रोशन नगर का एक मृतक भी शामिल हैं. महानगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने बताया कि ज्यादातर पुरुषों में संक्रमण फैल रहा है, क्योंकि वह लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं.