कानपुर: पूरे प्रदेश में एम्बुलेंस के पहुंचने में देरी के बाद शासन ने सेवा देने वाली कंपनी को फटकार लगाकर अब एक नई व्यवस्था शुरू की है. अब लोगों को सरकारी एम्बुलेंस की लोकेशन ट्रेस करना बहुत ही आसान हो जाएगा. कॉल सेंटर पर कॉल करके एम्बुलेंस की मदद मांगने पर एम्बुलेंस 15 मिनट के अंदर पहुंचेगी. अगर एम्बुलेंस तय वक्त में नहीं पहुंच रही है तो अब आप एम्बुलेंस के ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम से उसकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं. अब एम्बुलेंस का आवंटन होते ही सेवा दाता कंपनी मदद मांगने वालों के मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर आपको लोकेशन ट्रेस करने की सहूलियत देगी.
स्मार्टफोन है लोकेशन ट्रेस के लिए जरूरी
एंबुलेंस की जरूरत पड़ने पर कॉल करने वाले लोगों के मोबाइल पर एम्बुलेंस एलॉट होते ही लोकेशन का लिंक भी भेजा जाएगा. स्मार्टफोन पर उस लिंक को खोलने पर आप आसानी से एम्बुलेंस की मूवमेंट की लाइव लोकेशन ट्रेस कर पाएंगे. कानपुर जनपद में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 108 सेवा में 41 एम्बुलेंस कार्य कर रही हैं, जबकि 102 सेवा के अंतर्गत 36 एम्बुलेंस अभी वर्किंग में हैं. 3 एम्बुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट के लिए आरक्षित हैं.
कानपुर के शहरी क्षेत्र में अगर 108 एम्बुलेंस सेवा के अधीन नजर डाले तो नौबस्ता बाईपास, पीएसाईटी मोड़, रामादेवी चौराहा, जाजमऊ चौकी, गोविंद नगर, सेंट्रल रेलवे स्टेशन, हैलेट, बिठूर और कल्याणपुर सीएचसी में दो एम्बुलेंस तो वहीं जिला अस्पताल में दो एम्बुलेंस हैं. दूसरी ओर 102 इमरजेंसी सेवा के आधीन कांशीराम अस्पताल में 2, डफरिन में 4 और हैलेट के साथ कल्याणपुर में भी 2-2 एम्बुलेंस कार्य कर रही हैं.
ग्रामीण क्षेत्र में 108 सेवा के अधीन घाटमपुर, चौबेपुर समेत बिधनू में एक-एक एम्बुलेंस कार्य कर रही है, जबकि बिल्हौर और पतारा सीएचसी में तीन-तीन एम्बुलेंस लगी हुई हैं. भीतरगांव, शिवराजपुर, ककवन में भी दो-दो एम्बुलेंस सेवा प्रदान कर रही हैं.