कानपुर: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के नेता रेलवे के निगमीकरण को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लखनऊ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची, वैसे ही पहले से मौजूद यूनियन के नेता ट्रेन के इंजन पर चढ़ कर ट्रेन को रोक दिये.
लोगों ने रोकी शताब्दी ट्रेन-
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि रेलवे के निगमीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने बताया कि विधायक और सांसद को पेंशन दी जा रही है, जबकि यूनियन के लोगो को पेंशन नहीं दी जा रही है. केंद्र सरकार ने एक और फैसला लिया है कि 30 साल नौकरी की नौकरी सीमा पूरी करने वाले या जिनकी आयु 55 साल से अधिक हो गई है, उस रेल कर्मचारी को बाहर कर दिया जाये.
पढ़ें:- झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'रानी लक्ष्मीबाई' किया गया
केंद्र सरकार के इन सब फैसलों के खिलाफ शताब्दी ट्रेन को रोककर विरोध किया गया है. इसके बाद भी अगर सरकार नहीं चेती तो कभी भी अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रेल का चक्का जाम किया जाएगा.