कानपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम और सावधानियां बरतने के साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर मस्जिदों में होने वाली जुमे की नमाज के मद्देनजर शहरकाजी के निर्देशानुसार अपील की गई थी कि नमाज अदा करने के लिए नमाजी एकजुट न होकर अपने घरों पर ही नमाज अदा करें.
मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी और अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने गुरुवार को मुस्लिम समाज के लोगों से मस्जिद में न जाकर अपने घरों पर ही नमाज पढ़ने की अपील की थी. इस अपील का असर कानपुर की सारी मस्जिदों में देखने को मिला.
शासन-प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसी के मद्देनजर मस्जिदों के इमाम और शहरकाजी ने खुद भी शहरवासियों और नमाजियों से खासतौर पर अपील की थी कि नमाज को अपने घरों पर ज्यादा करें.
जिले के बेकन गंज स्थित यतीमखाना मस्जिद पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का असर दिखाई पड़ा, जहां एक समय जुमे के दिन नमाजियों की लाखों की भीड़ उमड़ती थी, वहीं आज सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया.
बेकन गंज क्षेत्र में स्थित मस्जिद के इमाम ने बताया कि आज जुमे की नमाज होने वाली थी, लेकिन अब यहां पर सिर्फ दो या तीन लोग ही मस्जिद में नमाज अदा करेंगे. बाकी सभी को अपने-अपने घरों में नमाज अदा करने के निर्देश दिए गए हैं और लोग उसका पालन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कानपुर: जिला प्रशासन ने शुरू की ऑनलाइन वेंडर बनाने की प्रक्रिया