ETV Bharat / state

बेटे की मौत के गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए चक्कर काट रहा बुजुर्ग, कमिश्नर ने लिया संज्ञान

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 11:56 AM IST

कानपुर में बेटे की मौत के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए एक बुजुर्ग पिता अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. पीड़ित का आरोप है कि कल्यानपुर थाना पुलिस सुसाइड नोट के बावजूद आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उस पर दबाव बना रही है.

etv bharat
बेटे की मौत के गुनाहगारों को सजा दिलाने को चक्कर काट रहा बुजुर्ग

कानपुर: बेटे की मौत के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए एक बुजुर्ग पिता अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. दबंगों की प्रताड़ना से परेशान होकर बुजुर्ग के जवान बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मरने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखकर 7 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था. मूल रूप से हमीरपुर के सुमेरपुर का रहने वाला बुजुर्ग का बेटा शिवम पांडेय (25) कानपुर के कल्यानपुर क्षेत्र में रहता था. वहां मेडिकल की पढ़ाई के बाद एक निजी मेडिकल में काम करता था.

पीड़ित का आरोप है कि कल्यानपुर थाना पुलिस सुसाइड नोट के बावजूद आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उस पर दबाव बना रही है. कल्यानपुर थानाध्यक्ष ने उसे धमकी देते हुए कहा है कि ज्यादा पैरवी करोगे तो तुम्हें उठा कर जेल भेज देंगे. इससे परेशान बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की. पुलिस कमिश्नर ने बुजुर्ग की शिकायत सुनने के बाद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

जानकारी देते हुए पीड़ित पिता

यह भी पढ़ें- नौकरी नहीं मिलने पर मां को पत्र लिखकर युवक ने लगाया मौत को गले

जानकारी के मुताबिक, फिजियोथैरेपी का कोर्स करने के बाद शिवम, रितुराज गुप्ता और आदित्य सिंह के साथ काम कर रहा था. शिवम ने सुसाइड नोट में लिखा कि रितुराज से अलग होने के बाद वह उससे चिढ़ने लगा. उसे मारने के लिए बार-बार लड़के भेजता था. शिवम ने लिखा कि 7 लोगों की प्रताड़ना से परेशान होकर वह सुसाइड कर रहा है. सरकार इन 7 लोगों को फांसी की सजा जरूर दे. बेटे की मौत के बाद से बुजुर्ग पिता भोलाराम पांडे इंसाफ के लिए थाने से लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय बुजुर्ग को धमका रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: बेटे की मौत के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए एक बुजुर्ग पिता अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. दबंगों की प्रताड़ना से परेशान होकर बुजुर्ग के जवान बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मरने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखकर 7 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था. मूल रूप से हमीरपुर के सुमेरपुर का रहने वाला बुजुर्ग का बेटा शिवम पांडेय (25) कानपुर के कल्यानपुर क्षेत्र में रहता था. वहां मेडिकल की पढ़ाई के बाद एक निजी मेडिकल में काम करता था.

पीड़ित का आरोप है कि कल्यानपुर थाना पुलिस सुसाइड नोट के बावजूद आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उस पर दबाव बना रही है. कल्यानपुर थानाध्यक्ष ने उसे धमकी देते हुए कहा है कि ज्यादा पैरवी करोगे तो तुम्हें उठा कर जेल भेज देंगे. इससे परेशान बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की. पुलिस कमिश्नर ने बुजुर्ग की शिकायत सुनने के बाद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

जानकारी देते हुए पीड़ित पिता

यह भी पढ़ें- नौकरी नहीं मिलने पर मां को पत्र लिखकर युवक ने लगाया मौत को गले

जानकारी के मुताबिक, फिजियोथैरेपी का कोर्स करने के बाद शिवम, रितुराज गुप्ता और आदित्य सिंह के साथ काम कर रहा था. शिवम ने सुसाइड नोट में लिखा कि रितुराज से अलग होने के बाद वह उससे चिढ़ने लगा. उसे मारने के लिए बार-बार लड़के भेजता था. शिवम ने लिखा कि 7 लोगों की प्रताड़ना से परेशान होकर वह सुसाइड कर रहा है. सरकार इन 7 लोगों को फांसी की सजा जरूर दे. बेटे की मौत के बाद से बुजुर्ग पिता भोलाराम पांडे इंसाफ के लिए थाने से लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय बुजुर्ग को धमका रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.