ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए शर्मसार, तीखे सवाल पर बोर्ड ने लगाई रिपोर्टर को फटकार - Pakistan captain Shan Masood - PAKISTAN CAPTAIN SHAN MASOOD

Pakistani Skipper Shan Masood : पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. उससे पहले पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर द्वारा तीखा सवाल पूछा गया, जिस पर बोर्ड ने पत्रकार को चेतावनी दे डाली. पढ़िए पूरी खबर..

Shan Masood
शान मसूद (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 1, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 5:28 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के रेड बॉल कप्तान शान मसूद को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस को दौरान एक रिपोर्टर के सवाल से सभी के सामने अपमानित होना पड़ गया. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पत्रकार को चेतावनी देते हुए फटकार लगाई है. पाक कप्तान को अपने ही घर में सभी के सामने शर्मशार होना पड़ गया.

दरअसल बांग्लादेश के हाथों घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर्स से देश के क्रिकेट फैंस और मीडिया काफी ज्यादा नाराज है. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम घरेलू सरजमीं पर 7 अक्टूबर से दोबारा टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जहां उनका सामना इंग्लैंड से होने वाला है.

इससे पहले पाक कप्तान से एक बेवकूफी भरा सवाल पूछा गया. एक पत्रकार ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शान मसूद के स्वाभिमान पर ठेस पहुंचाने वाला सवाल पूछा. इस सवाल के तुरंत बाद पाकिस्तान बोर्ड की ओर से उन्हें चेतावनी दी गई. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान ने कहा था कि जब तक बोर्ड उन्हें कप्तान बनाए रखेगा, वह तब तक पद पर बने रहने को तैयार हैं.

शान मसूद से एक पत्रकार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा, 'आप में खुद्दारी नहीं है क्या, अगर आप खुद प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और टीम लगातार हार रही है तो, क्या आपको नहीं लगता कि आपको खुद ही अपने पद से हट जाना चाहिए'. इसके बाद पाक बोर्ड के मीडिया निदेशक समी उल हसन ने स्थिति संभाल ली.

मीडिया निदेशक ने कहा, 'पाकिस्तान के कप्तान यहां बैठे हैं. आपको सवाल पूछना चाहिए लेकिन सम्मानपूर्वक. आपने जिस तरह से सवाल पूछा वह सही नहीं था. इसके बाद मसूद ने उस सवाल का जवाब छोड़ दिया और अगले सवाल पर चले गए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

ये खबर भी पढ़ें : इस क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, भारत दौरे पर सबको चौंकाया

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के रेड बॉल कप्तान शान मसूद को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस को दौरान एक रिपोर्टर के सवाल से सभी के सामने अपमानित होना पड़ गया. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पत्रकार को चेतावनी देते हुए फटकार लगाई है. पाक कप्तान को अपने ही घर में सभी के सामने शर्मशार होना पड़ गया.

दरअसल बांग्लादेश के हाथों घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर्स से देश के क्रिकेट फैंस और मीडिया काफी ज्यादा नाराज है. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम घरेलू सरजमीं पर 7 अक्टूबर से दोबारा टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जहां उनका सामना इंग्लैंड से होने वाला है.

इससे पहले पाक कप्तान से एक बेवकूफी भरा सवाल पूछा गया. एक पत्रकार ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शान मसूद के स्वाभिमान पर ठेस पहुंचाने वाला सवाल पूछा. इस सवाल के तुरंत बाद पाकिस्तान बोर्ड की ओर से उन्हें चेतावनी दी गई. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान ने कहा था कि जब तक बोर्ड उन्हें कप्तान बनाए रखेगा, वह तब तक पद पर बने रहने को तैयार हैं.

शान मसूद से एक पत्रकार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा, 'आप में खुद्दारी नहीं है क्या, अगर आप खुद प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और टीम लगातार हार रही है तो, क्या आपको नहीं लगता कि आपको खुद ही अपने पद से हट जाना चाहिए'. इसके बाद पाक बोर्ड के मीडिया निदेशक समी उल हसन ने स्थिति संभाल ली.

मीडिया निदेशक ने कहा, 'पाकिस्तान के कप्तान यहां बैठे हैं. आपको सवाल पूछना चाहिए लेकिन सम्मानपूर्वक. आपने जिस तरह से सवाल पूछा वह सही नहीं था. इसके बाद मसूद ने उस सवाल का जवाब छोड़ दिया और अगले सवाल पर चले गए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

ये खबर भी पढ़ें : इस क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, भारत दौरे पर सबको चौंकाया
Last Updated : Oct 1, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.