ETV Bharat / state

छात्र की हत्या का खुलासाः लड़की से दोस्ती खत्म न करने पर विकास ने रोनिल का घोंटा था गला

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:06 PM IST

कानपुर में 36 दिन पहले 12 वीं के छात्र की हत्या हुई थी. बुधवार को हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लड़की मित्र से करीब होने के कारण छात्र की हत्या की गई थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा अभी आरोपी के कई और करीबी भी जेल जाएंगे.

etv bharat
कानपुर

कानपुर: मौजूदा समय में अगर आपकी कोई महिला मित्र है, तो शायद ही आप इस समाज में सुरक्षित रह सकते हैं. क्योंकि, तमाम ऐसे युवा हैं जिनकी सोच दिनों दिन बहुत खराब होती जा रही है. इसी सोच के साथ वो हत्या जैसे संगीन अपराधों में लिप्त हो जाते हैं. लगभग 36 दिनों पहले शहर में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 12 वीं के छात्र रोनिल सरकार की जो हत्या हुई, उसके पीछे भी महिला मित्र का करीबी होने जैसी कहानी सामने आई.

घटना का खुलासा करते संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी

कानपुर की पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को काफी जद्दोजहद के बाद आखिर बुधवार को सुलझा दिया. इससे पहले कि केस सीबीआई के पास जाता, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एक कम्प्यूटर सेंटर पर रोनिल और उसकी 16 साल की सहपाठी मित्र एक साथ पढ़ते थे. करीब एक साल पहले महाराजपुर निवासी विकास यादव को रोनिल की उस सहपाठी से प्यार हो गया.

विकास ने उस लड़की को रोनिल से दूर रहने के लिए कहा, तो लड़की ने साफ इंकार कर दिया. तभी से विकास ने रोनिल को बीच से हटाने का मास्टर प्लान बना लिया. उस लड़की ने अपने वाट्सएप की प्रोफ़ाइल पिक पर रोनिल को राखी बांधते हुए थीम वाली फोटो तक लगाई. कई बार विकास को यह भी समझाया कि उसका रिश्ता पूरी तरह से पवित्र है. लेकिन विकास ने इसे अनसुना कर दिया और रोनिल की हत्या कर दी.

6 जून की चैट में था, वहां पर मिलना..., आ जाना..., जान से मारेंगे: संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस को विकास के मोबाइल से जो वाट्सएप चैट मिले. उनमें लिखा था- वहां पर मिलना, आ जाना... जान से मारेंगे...अब इन सभी मैसेज की पुलिस टीम जांच कर रही है. फिलहाल इस केस में आरोपी विकास यादव को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, उसके दो से तीन अन्य मददगारों को अब पुलिस जल्द जेल भेजेगी. पुलिस टीम द्वारा सभी के मोबाइल से वाट्सएप चैट को रिकवर किया जा रहा है.

कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गयी: संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने माना कि कमिश्नरेट पुलिस को खुलासा करने में कुछ समय जरूर लगा. लेकिन, इस केस में उस दिन से ही सफलता मिलने लगी थी. जब कड़ी से कड़ी जुड़ती जा रही थी. रोनिल भी सीसीटीवी में जाता हुआ दिखा था. उस लड़की ने घटना के दो दिनों बाद ही विकास व अन्य को ब्लॉक कर दिया था. उस लड़की को 31 अक्टूबर को ही पता लग गया था कि रोनिल नहीं रहा. घटना के 24 घंटे बाद ही विकास कि मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास दिखने लगी थी. बेहद शातिर अंदाज में रोनिल कि हत्या गला घोंटकर की गई थी.

आरोपियों को फांसी दें: रोनिल सरकार के पिता संजय सरकार ने कहा कि सभी आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा घोर कलयुग आ गया है. साथ ही को-एस एजूकेशन को बंद किया जाना चाहिए. इस घटना ने भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार किया है.

यह भी पढे़ं: मथुरा में प्रेम प्रसंग के चलते इंटर के छात्र की गला घोंटकर की गई थी हत्या

कानपुर: मौजूदा समय में अगर आपकी कोई महिला मित्र है, तो शायद ही आप इस समाज में सुरक्षित रह सकते हैं. क्योंकि, तमाम ऐसे युवा हैं जिनकी सोच दिनों दिन बहुत खराब होती जा रही है. इसी सोच के साथ वो हत्या जैसे संगीन अपराधों में लिप्त हो जाते हैं. लगभग 36 दिनों पहले शहर में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 12 वीं के छात्र रोनिल सरकार की जो हत्या हुई, उसके पीछे भी महिला मित्र का करीबी होने जैसी कहानी सामने आई.

घटना का खुलासा करते संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी

कानपुर की पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को काफी जद्दोजहद के बाद आखिर बुधवार को सुलझा दिया. इससे पहले कि केस सीबीआई के पास जाता, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एक कम्प्यूटर सेंटर पर रोनिल और उसकी 16 साल की सहपाठी मित्र एक साथ पढ़ते थे. करीब एक साल पहले महाराजपुर निवासी विकास यादव को रोनिल की उस सहपाठी से प्यार हो गया.

विकास ने उस लड़की को रोनिल से दूर रहने के लिए कहा, तो लड़की ने साफ इंकार कर दिया. तभी से विकास ने रोनिल को बीच से हटाने का मास्टर प्लान बना लिया. उस लड़की ने अपने वाट्सएप की प्रोफ़ाइल पिक पर रोनिल को राखी बांधते हुए थीम वाली फोटो तक लगाई. कई बार विकास को यह भी समझाया कि उसका रिश्ता पूरी तरह से पवित्र है. लेकिन विकास ने इसे अनसुना कर दिया और रोनिल की हत्या कर दी.

6 जून की चैट में था, वहां पर मिलना..., आ जाना..., जान से मारेंगे: संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस को विकास के मोबाइल से जो वाट्सएप चैट मिले. उनमें लिखा था- वहां पर मिलना, आ जाना... जान से मारेंगे...अब इन सभी मैसेज की पुलिस टीम जांच कर रही है. फिलहाल इस केस में आरोपी विकास यादव को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, उसके दो से तीन अन्य मददगारों को अब पुलिस जल्द जेल भेजेगी. पुलिस टीम द्वारा सभी के मोबाइल से वाट्सएप चैट को रिकवर किया जा रहा है.

कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गयी: संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने माना कि कमिश्नरेट पुलिस को खुलासा करने में कुछ समय जरूर लगा. लेकिन, इस केस में उस दिन से ही सफलता मिलने लगी थी. जब कड़ी से कड़ी जुड़ती जा रही थी. रोनिल भी सीसीटीवी में जाता हुआ दिखा था. उस लड़की ने घटना के दो दिनों बाद ही विकास व अन्य को ब्लॉक कर दिया था. उस लड़की को 31 अक्टूबर को ही पता लग गया था कि रोनिल नहीं रहा. घटना के 24 घंटे बाद ही विकास कि मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास दिखने लगी थी. बेहद शातिर अंदाज में रोनिल कि हत्या गला घोंटकर की गई थी.

आरोपियों को फांसी दें: रोनिल सरकार के पिता संजय सरकार ने कहा कि सभी आरोपियों को फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा घोर कलयुग आ गया है. साथ ही को-एस एजूकेशन को बंद किया जाना चाहिए. इस घटना ने भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार किया है.

यह भी पढे़ं: मथुरा में प्रेम प्रसंग के चलते इंटर के छात्र की गला घोंटकर की गई थी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.