कानपुर: शहर में बीते दिनों लालबंग्ला में बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए लोहा व्यापारी की हत्या कर दी थी. पुलिस अभी इस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी ही थी कि शुक्रवार देर रात हिस्ट्रीशीटर सैफू उर्फ गोलू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. लेन-देने के विवाद में सैफू को पेट में कई राउंड गोलियां दागी गईं. आनन-फानन में परिजन सैफू को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोप है, कि शातिर अपराधी सलमान काना ने अपने साथियों संग मिलकर सैफू की हत्या की है. देर रात हुए इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. वहीं, पुलिस ने कई थानों की फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया है.
बता दें कि शुक्रवार दोपहर में करीब दो घंटे तक सीएम योगी आदित्यनाथ शहर में थे. वहीं, गुरुवार को डीजीपी डॉ. आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने मौजूद थे. शुक्रवार देर रात हुए सैफू की हत्या ने पुलिस के दावों पर सवाल खड़ा कर दिया. शुक्रवार को देर रात शहर के मूलगंज में अपराधी बेखौफ होकर गोलियां चलाते रहे.
हो सकता है गैंगवारः क्षेत्रीय लोगों ने बताया सैफू पूर्व पार्षद मन्नू रहमान का भतीजा था. मन्नू रहमान पिछले कई माह से जेल में बंद हैं. कहा ये भी जा रहा है कि ये मामला किसी गैंगवार की शक्ल में बदल सकता है. इस पूरे मामले पर डीसीपी पूर्वी रवींद्र कुमार ने कहा सैफू और सलमान काना एक दूसरे को जानते थे. शुक्रवार देर रात सलमान काना ने सैफू को उसके घर से बाहर बुलाया था. इसके बाद परिजनों को गोलियां चलने की आवाज आने लगी. परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
सीसीटीवी फुटेज से तलाशे जाएंगे आरोपी: मूलगंज थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने बताया कि घटना के दौरान जो सीसीटीवी फुटेज हैं, उनसे आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगा दिया है. देर रात से ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश शुरू कर दी गई हैं. हालांकि, हत्यारोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
ये भी पढ़ेंः बस्ती में डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मौत का आरोप, FIR दर्ज