ETV Bharat / state

एक्सईएन पर लात मारकर मंदिर की दीवार गिराने का आरोप, स्थानीय लोग मिलकर बनवा रहे थे बाउंड्रीवॉल - कानपुर लेटेस्ट न्यूज

नगर निगम के अधिशाषी अभियंता की शर्मनाक करतूत सामने आई है. नगर निगम जोन-5 के एक्सईएन आरके सिंह पर मंदिर की निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को लात मारकर गिराने का आरोप है. स्थानीय लोगों ने मामले का जमकर विरोध किया है.

etv bharat
एक्सईएन पर लात मारकर मंदिर की दीवार गिराने का आरोप
author img

By

Published : May 26, 2022, 8:25 PM IST

कानपुर: नगर निगम के एक्सईएन (अधिशाषी अभियंता) की शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोप है कि नगर निगम जोन-5 के एक्सईएन आरके सिंह ने मंदिर की निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को लात मारकर गिराया है, जिसे स्थानीय लोग मिलकर बनवा रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है मामले का विरोध करने पर एक्सईएन ने उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाने की धमकी दी है. नगर निगम जोन-5 के गोविंदनगर इलाके का मामला है. फिलहाल एक्सईएन के कारनामे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

बता दें कि कानपुर महानगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के पास एक मंदिर है. मंदिर परिसर में कोई सुरक्षा और कोई दीवार न होने की वजह से आवारा पशु मंदिर परिसर पर घुस जाते हैं और गंदगी फैलाते हैं. इसके चलते स्थानीय लोग आपस में चंदा इकट्ठा करके मंदिर के चारों तरफ दीवार बनवा रहे थे. तभी इसकी सूचना गोविंद नगर में स्थित नगर निगम जोन-5 के एक्सईएन आरके सिंह को मिली. आरोप है कि एक्सईएन आरके सिंह मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर पर बन रही दीवार को लात मारकर गिरा दिया.

यह भी पढ़ें- नवयुवकों ने अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए बनाया गैंग, तीन गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि उन्होंने एक्सईएन की तरफ से लात मारकर दीवार गिराने का विरोध किया तो एक्सईएन ने उनके खिलाफ एफआईआर लिखवाने की धमकी दी. इसके बाद मौके का वीडियो बनवाकर एक्सईएन आरके सिंह वहां से चले गए. वहीं इस घटना से नाराज लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: नगर निगम के एक्सईएन (अधिशाषी अभियंता) की शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोप है कि नगर निगम जोन-5 के एक्सईएन आरके सिंह ने मंदिर की निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को लात मारकर गिराया है, जिसे स्थानीय लोग मिलकर बनवा रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है मामले का विरोध करने पर एक्सईएन ने उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाने की धमकी दी है. नगर निगम जोन-5 के गोविंदनगर इलाके का मामला है. फिलहाल एक्सईएन के कारनामे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

बता दें कि कानपुर महानगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के पास एक मंदिर है. मंदिर परिसर में कोई सुरक्षा और कोई दीवार न होने की वजह से आवारा पशु मंदिर परिसर पर घुस जाते हैं और गंदगी फैलाते हैं. इसके चलते स्थानीय लोग आपस में चंदा इकट्ठा करके मंदिर के चारों तरफ दीवार बनवा रहे थे. तभी इसकी सूचना गोविंद नगर में स्थित नगर निगम जोन-5 के एक्सईएन आरके सिंह को मिली. आरोप है कि एक्सईएन आरके सिंह मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर पर बन रही दीवार को लात मारकर गिरा दिया.

यह भी पढ़ें- नवयुवकों ने अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए बनाया गैंग, तीन गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि उन्होंने एक्सईएन की तरफ से लात मारकर दीवार गिराने का विरोध किया तो एक्सईएन ने उनके खिलाफ एफआईआर लिखवाने की धमकी दी. इसके बाद मौके का वीडियो बनवाकर एक्सईएन आरके सिंह वहां से चले गए. वहीं इस घटना से नाराज लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.