ETV Bharat / state

हथियारों के शौकीन हैं तो यूपी के इस शहर में आएं, देखने को मिलेंगे आधुनिक शस्त्र - खूबसूरत प्रबल रिवाल्वर लॉंच

एक से बढ़कर एक आधुनिक हथियार और रिवाल्वर को देखना चाहते हैं तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आपके लिए बेहतर मौका है. क्योंकि कानपुर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

weapons Exhibition in Kanpur
weapons Exhibition in Kanpur
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 8:47 PM IST

एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया के सीएमडी ने दी जानकारी.

कानपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर शहर के अर्मापुर स्थित स्माल आर्म्स ग्राउंड में दो दिवसीय आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को हो गया. आम जनता रविवार और सोमवार को आधुनिक हथियारों को पास से देख सकेंगे और जानकारी ले सकेंगे. प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर रक्षा उत्पाद तैयार करने वाली कंपनी- एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के सीएमडी राजेश चौधरी ने मीडिया को रक्षा उत्पादों को लेकर जानकारी दी.

आंकड़ों पर एक नजर.
आंकड़ों पर एक नजर.

8000 करोड़ के मिले ऑर्डरः राजेश चौधरी ने बताया कि 8000 करोड़ रुपये को रक्षा उत्पादों को तैयार करने का आर्डर मिला है. इसके लिए कंपनी के कर्मियों व अफसरों ने बहुत तेजी के साथ काम शुरू कर दिया है. 450 करोड़ रुपये के आर्डर केवल यूरोपीय देशों से मिले हैं. इसके अलावा देश के रक्षा मंत्रालयों से जुड़े संस्थानों में भी यहां के उत्पाद जल्द दिखेंगे. एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट के सीएमडी ने बताया कि 'जब रक्षा क्षेत्र में कॉरपोरेट कल्चर नहीं था, तब 4500 करोड़ के रक्षा उत्पादों के आर्डर हमारे पास थे. लेकिन जब व्यवस्था बदली और हमने कॉर्पोरेटाइज होकर काम शुरू किया तो हमें 6 हजार करोड़ रुपये के आर्डर मिल गए. पिछले दो सालों में करीब 35 फीसद अधिक आर्डर मिले हैं. उन्होंने बताया कि आगामी छह माह में ढाई हजार करोड़ रुपये के आर्डर मिलने की संभावना है.

कानपुर में आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी.
कानपुर में आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी.


धनुष की मारक क्षमता में होगा विस्तार: सीएमडी राजेश चौधरी ने बताया कि कानपुर में बनी धनुष तोप की मारक क्षमता में अब विस्तार किया गया है. पहले यह 45 कैलीबर की बनाई गई थी. हालांकि, अब हमने 52 कैलीबर का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है. साथ ही इसके सारे सफल परीक्षण भी कर लिए गए हैं। जल्द ही नई धनुष को सभी के सामने लाएंगे.

प्रबल रिवाल्वर 18 अगस्त को होगी लांच.
प्रबल रिवाल्वर 18 अगस्त को होगी लांच.

इसे भी पढ़ें-देश का पहला राज्य यूपी जहां से हुआ वाहनों में वीआईपी कल्चर का आगाज, अब बना गले की फांस


18 अगस्त को लांच होगी खूबसूरत रिवाल्वर प्रबल: सीएमडी राजेश चौधरी ने बताया कि 18 अगस्त को देखने में बेहद खूबसूत व वजन में बेहद हल्की रिवाल्वर प्रबल को लांच करेंगे. फिलहाल रिवाल्वर सीमित संख्या में बनाई गई है. इसलिए जिन्होंने इसकी प्री-बुकिंग कराई थी, उन्हें ही मुहैया कराई जाएगी. इसकी कीमत पिछली तैयार रिवाल्वरों से कम रखी गई है.

आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करते कंपनी के अधिकारी.
आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करते कंपनी के अधिकारी.
पहली बार ड्रोन के साथ हथियारों का दिखेगा उपयोग: सीएमडी राजेश चौधरी ने बताया कि अपने उत्पादों में अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक, ड्रोन तकनीक व मशीनों को एडवांस करने के लिए मशीन लर्निंग जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं. हाल ही में स्माल आर्म्स फैक्ट्री व आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने एक साथ काम करना शुरू कर दिया है. इसमें फिलहाल हम जो परीक्षण कर रहे हैं, उसमें पहली बार ऐसा होगा जब ड्रोन के साथ हथियारों का उपयोग किया जाएगा।.यानी हम कह सकते हैं कि अगर ड्रोन उड़ेगा तो उसके साथ हथियार भी होंगे.

इसे भी पढ़ें-Terrorist Arrested : 15 अगस्त को आतंकी हमले की फिराक में था अहमद रजा, फिरदौस ने कश्मीर में दी थी ट्रेनिंग

एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया के सीएमडी ने दी जानकारी.

कानपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर शहर के अर्मापुर स्थित स्माल आर्म्स ग्राउंड में दो दिवसीय आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को हो गया. आम जनता रविवार और सोमवार को आधुनिक हथियारों को पास से देख सकेंगे और जानकारी ले सकेंगे. प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर रक्षा उत्पाद तैयार करने वाली कंपनी- एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के सीएमडी राजेश चौधरी ने मीडिया को रक्षा उत्पादों को लेकर जानकारी दी.

आंकड़ों पर एक नजर.
आंकड़ों पर एक नजर.

8000 करोड़ के मिले ऑर्डरः राजेश चौधरी ने बताया कि 8000 करोड़ रुपये को रक्षा उत्पादों को तैयार करने का आर्डर मिला है. इसके लिए कंपनी के कर्मियों व अफसरों ने बहुत तेजी के साथ काम शुरू कर दिया है. 450 करोड़ रुपये के आर्डर केवल यूरोपीय देशों से मिले हैं. इसके अलावा देश के रक्षा मंत्रालयों से जुड़े संस्थानों में भी यहां के उत्पाद जल्द दिखेंगे. एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट के सीएमडी ने बताया कि 'जब रक्षा क्षेत्र में कॉरपोरेट कल्चर नहीं था, तब 4500 करोड़ के रक्षा उत्पादों के आर्डर हमारे पास थे. लेकिन जब व्यवस्था बदली और हमने कॉर्पोरेटाइज होकर काम शुरू किया तो हमें 6 हजार करोड़ रुपये के आर्डर मिल गए. पिछले दो सालों में करीब 35 फीसद अधिक आर्डर मिले हैं. उन्होंने बताया कि आगामी छह माह में ढाई हजार करोड़ रुपये के आर्डर मिलने की संभावना है.

कानपुर में आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी.
कानपुर में आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी.


धनुष की मारक क्षमता में होगा विस्तार: सीएमडी राजेश चौधरी ने बताया कि कानपुर में बनी धनुष तोप की मारक क्षमता में अब विस्तार किया गया है. पहले यह 45 कैलीबर की बनाई गई थी. हालांकि, अब हमने 52 कैलीबर का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है. साथ ही इसके सारे सफल परीक्षण भी कर लिए गए हैं। जल्द ही नई धनुष को सभी के सामने लाएंगे.

प्रबल रिवाल्वर 18 अगस्त को होगी लांच.
प्रबल रिवाल्वर 18 अगस्त को होगी लांच.

इसे भी पढ़ें-देश का पहला राज्य यूपी जहां से हुआ वाहनों में वीआईपी कल्चर का आगाज, अब बना गले की फांस


18 अगस्त को लांच होगी खूबसूरत रिवाल्वर प्रबल: सीएमडी राजेश चौधरी ने बताया कि 18 अगस्त को देखने में बेहद खूबसूत व वजन में बेहद हल्की रिवाल्वर प्रबल को लांच करेंगे. फिलहाल रिवाल्वर सीमित संख्या में बनाई गई है. इसलिए जिन्होंने इसकी प्री-बुकिंग कराई थी, उन्हें ही मुहैया कराई जाएगी. इसकी कीमत पिछली तैयार रिवाल्वरों से कम रखी गई है.

आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करते कंपनी के अधिकारी.
आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करते कंपनी के अधिकारी.
पहली बार ड्रोन के साथ हथियारों का दिखेगा उपयोग: सीएमडी राजेश चौधरी ने बताया कि अपने उत्पादों में अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक, ड्रोन तकनीक व मशीनों को एडवांस करने के लिए मशीन लर्निंग जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं. हाल ही में स्माल आर्म्स फैक्ट्री व आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने एक साथ काम करना शुरू कर दिया है. इसमें फिलहाल हम जो परीक्षण कर रहे हैं, उसमें पहली बार ऐसा होगा जब ड्रोन के साथ हथियारों का उपयोग किया जाएगा।.यानी हम कह सकते हैं कि अगर ड्रोन उड़ेगा तो उसके साथ हथियार भी होंगे.

इसे भी पढ़ें-Terrorist Arrested : 15 अगस्त को आतंकी हमले की फिराक में था अहमद रजा, फिरदौस ने कश्मीर में दी थी ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.