कानपुर: बिधनू थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने दो बुजुर्गों को बंधक बनाकर जमकर पीटा. भीड़ का आरोप है कि दोनों बुजुर्ग बच्चा चोर हैं और क्षेत्र में बच्चा चोरी करते हुए पकड़े गए हैं. दोनों बुजुर्ग अकबरपुर कानपुर देहात के निवासी बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बच्चा चोरी की अफवाहों पर प्रशासन सख्त, कहा- भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
जानें क्या है पूरा मामला-
- मामला कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतबरी रोड का है.
- यहां भीड़ ने दो बुजुर्गों को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की.
- भीड़ का आरोप है कि दोनों बुजुर्ग बच्चा चोर हैं और यहां बच्चा चोरी करने आए थे.
- मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन काफी समय तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
- पुलिस के न आने से लोगों में काफी आक्रोश है.