कानपुर : साढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा क्षेत्र में रविवार दोपहर हड़कंप मच गया. कुछ दिनों से लापता बुजुर्ग का शव तालाब में मिला. तालाब में शव उतराता देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ममले की जांच करते हुए बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानिये क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रामगोपाल प्रजापति साढ़ थाना के कस्बा क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग किसान थे. परिजनों के अनुसार बुजुर्ग बीती सोमवार रात से अचानक वह लापता हो गए थे. परिवारजनों ने काफी खोजबीन की परन्तु लापता बुजुर्ग का अता-पता न चल सका, जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की जानकारी साढ़ पुलिस को देते हुए लापता बुजुर्ग की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
इसे भी पढेंः कार में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका
वहीं, रविवार दोपहर जब कुछ कुछ ग्रामीण तालाब के पास से गुजर रहे थे, तो उन्होंने तालाब में बुजुर्ग का उतराता हुआ शव देखा, जिसके चलते उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस बुजुर्ग के शव को तालाब से बाहर निकलवाते हुए शव की शिनाख्त करने में जुट गई, जहां पुलिस ने मृतक की शिनाख्त साढ़ कस्बा क्षेत्र के रहने वाले रामगोपाल प्रजापति के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप