कानपुर: जिले के गोविंद नगर में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 12 साल की एक लड़की पार्क में फूल तोड़ रही थी. उसी वक्त एक शोहदा उसे परेशान करने लगा. वहीं पीड़िता का आरोप है कि लड़के द्वारा उसको मारा भी गया. इसके बाद पीड़ित लड़की द्वारा शोर मचाने पर शोहदे ने भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने शोहदे को पकड़ लिया और जमकर पीटा.
जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक के ऊपर लोगों की भीड़ ने जमकर लात-घुसे बरसाए, जिसकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. बताते चलें कि फूल तोड़ने गई 12 वर्ष की लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट लड़के को भारी पड़ गई. वहीं पीड़ित लड़की का आरोप है कि फूल तोड़ने के दौरान युवक ने छेड़छाड़ के साथ मारपीट भी की.
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को जमकर पीटा. इस पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस की मौजूदगी में भी युवक की पिटाई होती रही. थाना प्रभारी गोविंद नगर अनुराग मिश्रा ने बताया की पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर दी गई थी. मामले की जांच करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है.