कानपुरः जिले के थाना पनकी क्षेत्र के गंगागंज क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब बाइक सवार बदमाशों ने बजरंग दल के जिला संयोजक के घर पर बमबाजी कर दी. इतना ही नहीं बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने एक नहीं दो नहीं 4-4 हथगोले उनके घर के मुख्य द्वार पर फेंके. मौके से 2 जिंदा बम भी बरामद हुए हैं. बमबाजी की पूरी घटना घर में लगे सीसीसीटी कैमरे में कैद हो गई. इतना ही नहीं इस दुस्साहिसक घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए. बहरहाल इस बमबाजी में गमीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. उधर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
नरेश सिंह हैं बजरंग दल के जिला संयोजक
बेखौफ बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज में बजरंग दल के जिला संयोजक नरेश सिंह तोमर के घर पर मंगलवार की देर रात बाइक से आए 3 युवकों ने बम बाजी कर के दहशत फैला दी. देर रात घटनास्थल पर 2 जिंदा बम भी मिले है. बमबाजी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.