कानपुर: राष्ट्रीय खेल दिवस ( National Sports Day) के मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहले बैटिंग की. उसके बाद एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड पर पहुंचकर हॉकी में हाथ आजमाया. इसके अलावा उन्होंने ग्रीनपार्क की विजिटर गैलरी देखी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रीनपार्क में खिलाड़ियों के लिए आधुनिक स्तर की सुविधाएं मौजूद हैं.
सोमवार को शहर में तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव शुरू हो गया. खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सीएसए स्थित कैलाश भवन सभागार में इसका शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि इस उत्सव में आठ अलग-अलग जोन से कुल 307 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जो 18 विधाओं लोकनृत्य, लोकगीत, कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, शास्त्रीय गायन (हिंदुस्तानी), तबला, बांसुरी आदि में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे.
यह भी पढ़ें: इस शहर को मिला 22 इंडोर खेलों वाला स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाएंगे खिलाड़ी