कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ की सोते समय कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए खेत में ले जाकर मिट्टी से ढक दिया गया था. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पूरा मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र का है.
- कुन्दौली गांव के रहने वाले रामबहादुर किराने की दुकान चलाते थे.
- बीते शुक्रवार की शाम को रामबहादुर अपनी दुकान बंद करके घर आ गए.
- रात में ही कुछ अज्ञात लोगों ने सोते समय रामबहादुर की हत्या कर दी.
- शव को छुपाने के लिए खेत में शव को दफना दिया.
ये भी पढ़ें- आर्मी मेस में बिना अनुमति पहुंचे पूर्व अधिकारी, स्पेशल सेल कर रही पूछताछ
कुछ लोगों ने एक अधेड़ की हत्या कर दी है. घटना की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-प्रद्युम्न सिंह, एसपी ग्रामीण