कानपुर: पश्चिमी अफ्रीका के गिनी देश में मर्चेंट नेवी के 26 क्रू मेंबर समेत भारतीय शिप को अगवा कर लिया गया. इसमें कानपुर के गोविंद नगर के रोशन अरोड़ा भी शामिल हैं. रोशन अरोड़ा गोविंद नगर के लेबर कॉलोनी के रहने वाले हैं. शिप को अगवा करने की खबर मिलने के बाद से परिवार वाले परेशान हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, पश्चिमी अफ्रीका के गिनी देश में मर्चेंट नेवी शिप को 3 महीने से बंधक बनाए हुए हैं. इसमें गोविंद नगर के रोशन अरोड़ा भी शामिल हैं. कानपुर के रहने वाले रोशन अरोड़ा के परिवार का बुरा हाल है. परिजन मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनके पिता मनोज अरोड़ा ने बताया कि उनका बेटा रोशन मर्चेंट नेवी में असिस्टेंट ऑफिसर है. रोशन हीरोइक इदुन शिप कंपनी के जरिए 8 अगस्त को नाइजीरिया कच्चा तेल लोड करने के लिए गया हुआ था. इसमें कुल 16 भारतीय, 6 श्रीलंका, 1 पोलैंड, 1 फिलिपीस और 2 अन्य मर्चेंट अफसर भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि शिप में माल लोड होने के बाद जैसे ही शिप नाइजीरिया से निकला वैसे ही रास्ते में गिनी देश के पास शिप को रोक लिया गया. इनमें 15 अफसरों को मालाबो में कैद कर रखा गया है और 11 को शिप में ही नजरबंद कर दिया गया है. वहीं, रोशन अरोड़ा मालाबो में कैद हैं.
कानपुर के गोविंद नगर लेबर कॉलोनी में रहने वाले रोशन अरोड़ा के परिजनों ने बताया कि उनके पास बेटे रोशन ने बीते शनिवार को फोन करके इस बात की जानकारी दी है कि पश्चिमी अफ्रीकी के गिनी देश में भारतीय मर्चेंट नेवी के एक शिप के क्रू मेंबर की टीम को पिछले 3 माह से बंधक बना कर रखा गया है. जिन पर कच्चा तेल चोरी का आरोप लगा है. शिप में कुल 26 सदस्य तैनात हैं, जिसमें 16 भारतीय हैं. साथी रोशन ने इस बात की भी अपने परिवार वालों को जानकारी दी कि जुर्माना भरने के बावजूद भी नाइजीरिया देश की सेना उन्हें नहीं छोड़ रही है, ऐसे में उनकी जान पर खतरा बना हुआ है.
इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो बेटे को खतरे में देखकर परिवार वालों में अफरा-तफरी मच गई. परिवार वाले अपने बेटे को छुड़ाने के लिए भारत सरकार से गुहार लगाई है. 15 अफसरों को मालाबो में कैद कर लिया गया है. साथ ही अन्य 11 को जहाज में ही नजर बंद कर लिया गया है. परिजनों ने बताया कि इस घटना के तीन माह बीत चुके हैं, लेकिन उसने अपने घर वालों को अभी तक जानकारी नहीं दी थी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के दो युवकों समेत 16 भारतीय अफ्रीकी देश गिनी की हिरासत में, सीएम धामी से मदद की गुहार