कानपुर: बाबूपुरवा के लोको में मेमू शेड बन चुका है. अब इसमें आधुनिक कोच वाली मेमो भी बनाई जाएगी. मेमो रेक की मरम्मत के लिए जिले के बाबू पुरवा लोकों में बने मेमो शेड का शुभारंभ अगले महीने होगा. यहां पर चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की नई रेक भी आ जाएगी. इस कोच को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें पुरानी और नई सुविधाओं वाली दोनों मेमो बन सके. बता दें कि एसी थ्री फेज तकनीकी से चलने वाली 35 प्रतिशत मेमो बिजली का पुन: उत्पादन भी करेगी.
कैसी होगी नई मेमो
मेमो की नई रेक में स्टील के मॉड्यूलर टॉयलेट होंगे. पुरानी मेमो के कोचों में टॉयलेट नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होती थी. इसके अलावा सीटों पर कुशन चढ़ा होगा. दोनों तरफ से चलने वाली मेमो के दोनों छोर वाले कोचों में 55 यात्रियों के बैठने और 171 यात्रियों के खड़े होने की सुविधा होगी. इसके बीच में 6 ट्रेलर कोच होंगे. इसमें एक कोच में 86 यात्रियों के बैठने और 241 यात्रियों के खड़े होने की सुविधा होगी. पूरी रेक के कोच में 2402 यात्री सफर कर सकेंगे.
लोकेशन भी पता चलेगी
सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. जीपीएस से ट्रेन की लोकेशन भी कंट्रोल रूम में पता चलती रहेगी. पीआईएस और पीएएस सिस्टम होने से ड्राइवर मेमो के यात्रियों को सूचना दे सकेंगे. इसकी अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा होगी.