कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को आरोग्यधाम और रोटरी क्लब के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों को कोरोना, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए दवाई वितरित की गई. दवाई वितरण में डॉक्टरों का एक पूरा पैनल था. साथ में उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय भी उपस्थित रहे. वहीं जीआरपी और आरपीएफ पुलिस बल के साथ-साथ रेलवे टीटी, रेलवे सफाई कर्मी आदि लोगों ने बीमारी से रोकथाम के लिए दवाइयां लीं.
बता दें, जहां एक तरफ कोरोना वायरस से कानपुर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं अब डेंगू और चिकनगुनिया और टायफाइड ने दस्तक दे दी है. इन बीमारियों से भी लगातार कानपुर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसकी रोकथाम के लिए रेलवे ने आज एक सराहनीय कदम उठाया. रेलवे ने दो संस्थाओं की मदद से अपने कर्मचारियों को इन बीमारियों से बचाव के लिए दवा वितरण का कार्यक्रम किया. इस दौरान रेलवे के कर्मचारी के साथ-साथ रेलवे यात्रियों सहित 500 लोगों को दवाइयों का वितरण किया गया. इस दौरान डॉक्टरों के पैनल के साथ में उप मुख्य यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय भी मौजूद रहे.