ETV Bharat / state

सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप; BBD में खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना, कल से शुरू होंगे मुकाबले - SYED MODI BADMINTON CHAMPIONSHIP

Syed Modi Badminton Championship : चैंपियनशिप में क्वालिफाइंग मुकाबले 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे.

BBD में खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना
BBD में खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 10:03 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 10:20 PM IST

लखनऊ : सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू हो गए हैं. पुरुष एकल में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन, पुरुष युगल में शीर्ष वरीय सात्विक साईराज, रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी, मिश्रित युगल में शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी बी. सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी, उभरते हुए भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत पहुंच चुके हैं.

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) की ओर से उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप के लिए पिछले साल महिला युगल में उपविजेता रहीं. तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा में से तनीषा भी आज पहुंच गईं. इन सभी ने गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट में जमकर पसीना बहाया और तैयारियों की परख की.

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव और आयोजन सचिव सुधर्मा सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग मुकाबले 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे. मुख्य ड्रा के मुकाबले 27 नवंबर से खेले जाएंगे. विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु भी चैंपियनशिप के लिए लखनऊ आ रहीं हैं. पीवी सिंधु सोमवार देर रात पहुंचेंगी. इस चैंपियशिप में उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को पिछले संस्करण में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उनका कॅरियर चोट से भी प्रभावित रहा था. हालांकि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती लक्ष्य सेन साबित होंगे. लक्ष्य सेन को पुरुष एकल में शीर्ष वरीय और प्रियांशु राजावत को दूसरी वरीयता मिली है.

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य और यूथ ओलंपिक रजत पदक विजेता लक्ष्य को पेरिस ओलंपिक के कांस्य के प्ले ऑफ में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि लक्ष्य ने हाल ही में चीन मास्टर्स में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था. लक्ष्य सेन के सामने मुख्य ड्राॅ के पहले दौर में क्वालीफायर की आसान चुनौती होगी. दूसरी ओर इस चैंपियनशिप में 2017 और 2022 में मोदी बैडमिंटन की विजेता पीवी सिंधु महिला एकल के मुख्य ड्राॅ के पहले दौर में अनमोल खरब के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु पिछली बार 2022 में सिंगापुर ओपन में चैंपियन बनीं थीं.

2022 में मोदी बैडमिंटन की उपविजेता रहीं मालविका बंसोड की चुनौती को भी कम नहीं समझ सकते. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की शीर्ष वरीय जोड़ी पर भी भारतीय उम्मीदों का भार होगा. पुरुष युगल में हाल ही में हुए चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाले सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर भी भारत की निगाहें होंगी. मिश्रित युगल में शीर्ष वरीय बी. सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी भी अपनी मजबूत दावेदारी के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : प्रियांशु राजावत पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में, वर्ल्ड जूनियर चैंपियन अल्वी फरहान को दी शिकस्त

यह भी पढ़ें : बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने सिंगल्स में कायम रखा भारत का दबदबा, जीत के साथ अंतिम आठ में पहुंचे

लखनऊ : सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू हो गए हैं. पुरुष एकल में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन, पुरुष युगल में शीर्ष वरीय सात्विक साईराज, रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी, मिश्रित युगल में शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी बी. सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी, उभरते हुए भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत पहुंच चुके हैं.

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) की ओर से उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप के लिए पिछले साल महिला युगल में उपविजेता रहीं. तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा में से तनीषा भी आज पहुंच गईं. इन सभी ने गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट में जमकर पसीना बहाया और तैयारियों की परख की.

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव और आयोजन सचिव सुधर्मा सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग मुकाबले 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे. मुख्य ड्रा के मुकाबले 27 नवंबर से खेले जाएंगे. विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु भी चैंपियनशिप के लिए लखनऊ आ रहीं हैं. पीवी सिंधु सोमवार देर रात पहुंचेंगी. इस चैंपियशिप में उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को पिछले संस्करण में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उनका कॅरियर चोट से भी प्रभावित रहा था. हालांकि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती लक्ष्य सेन साबित होंगे. लक्ष्य सेन को पुरुष एकल में शीर्ष वरीय और प्रियांशु राजावत को दूसरी वरीयता मिली है.

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य और यूथ ओलंपिक रजत पदक विजेता लक्ष्य को पेरिस ओलंपिक के कांस्य के प्ले ऑफ में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि लक्ष्य ने हाल ही में चीन मास्टर्स में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था. लक्ष्य सेन के सामने मुख्य ड्राॅ के पहले दौर में क्वालीफायर की आसान चुनौती होगी. दूसरी ओर इस चैंपियनशिप में 2017 और 2022 में मोदी बैडमिंटन की विजेता पीवी सिंधु महिला एकल के मुख्य ड्राॅ के पहले दौर में अनमोल खरब के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु पिछली बार 2022 में सिंगापुर ओपन में चैंपियन बनीं थीं.

2022 में मोदी बैडमिंटन की उपविजेता रहीं मालविका बंसोड की चुनौती को भी कम नहीं समझ सकते. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की शीर्ष वरीय जोड़ी पर भी भारतीय उम्मीदों का भार होगा. पुरुष युगल में हाल ही में हुए चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाले सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर भी भारत की निगाहें होंगी. मिश्रित युगल में शीर्ष वरीय बी. सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी भी अपनी मजबूत दावेदारी के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : प्रियांशु राजावत पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में, वर्ल्ड जूनियर चैंपियन अल्वी फरहान को दी शिकस्त

यह भी पढ़ें : बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने सिंगल्स में कायम रखा भारत का दबदबा, जीत के साथ अंतिम आठ में पहुंचे

Last Updated : Nov 25, 2024, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.