लखनऊ: सरोजिनी नगर कोतवाली में महिला ने डॉक्टर पति पर तीन तलाक देने और उनकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. पति पर पहली शादी की बात छिपाकर उनसे निकाह करने का भी आरोप है.
महिला के मुताबिक वर्ष 1998 में उनका निकाह सैनिक हाउसिंग कॉलोनी निवासी डॉ. लियाकत उल्ला से हुआ था. ससुराल पहुंचने पर पता चला कि पति पहले से विवाहित है. उनकी पत्नी, एक बेटा और बहू भी है. कुछ समय बाद ही पति व उसकी पहली पत्नी उनसे दहेज में दस लाख की मांग करने लगी.
असमर्थता जताने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आजिज आकर वह दूसरे मकान में रहने लगीं. 20 नवंबर को शाम छह बजे पति, उनकी पहली पत्नी व उनका बेटा मकान पर आ धमका. आरोपी गाली-गलौज करते हुए मकान उनके नाम करने का दबाव बनाने लगे.
विरोध करने पर पति ने तीन तलाक दे दिया और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास भी किया. इस दौरान उसका भाई वहीं मौजूद था. उसने उस समय किसी तरह उनकी जान बचाई. इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति बताया गया है कि पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक डॉ. लियाकत उल्ला, उनकी पहली पत्नी रशीदा, बेटे फैजान, बहू निजमा और सूफियान पर केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बुलंदशहर में दादा-पोते की मौत; भुने चने खाने के बाद परिवार की बिगड़ी तबीयत, खून की उल्टियां होने से हड़कंप