ETV Bharat / state

कानपुर कमिश्नर कार्यालय में दरोगा पति-पत्नी दी शिकायत, दोनों ने एक दूसरे पर अवैध संबंध के आरोप, जांच के आदेश - KANPUR NEWS

Kanpur News : महिला का आरोप दरोगा के कई महिलाओं से है नाजायज संबंध, दरोगा बोले- उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 10:10 PM IST

कानपुर : पुलिस महकमे में सोमवार को उस वक्त चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, जब एक दरोगा और उसकी पत्नी ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. दरोगा और उसकी पत्नी ने एक दूसरे पर दूसरे से संबंध होने का आरोप लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के लिए टीम गठित की गई है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय एक थाने में तैनात दरोगा और उसकी पत्नी पहुंचे. दोनों ने एक दूसरे पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान एक दूसरे पर नाजायज संबंध होने का आरोप भी लगाया. पत्नी ने कहा कि उसके पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं, जिस वजह से वह उसे अपने साथ नहीं रखता है. इसीलिए वह मेरे साथ बुरा व्यवहार करता है.

वहीं दरोगा ने कहा कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी. उसने इसी तरह से पहले भी लोगों को फंसाकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. दरोगा का आरोप है कि वह पहले लोगों को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसाती है और फिर उनसे पैसे लेकर समझौता कर लेती है. धोखे में रखकर शादी की है. आरोप है कि उसके पहले से ही एक दरोगा से संबंध थे, लेकिन बाद में उसने दरोगा के भाई के खिलाफ भी रिपोर्ट लिखा दी थी.

दरोगा का आरोप है कि उसकी पत्नी ने इसी तरह एक बैंक मैनेजर और उसके एक दूसरे साथी बैंक मैनेजर के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पैसे लेकर समझौता कर लिया. इस दौरान दरोगा ने हिंदू रीति रिवाज से हुई अपनी शादी के कागजात भी दिखाए. दरोगा ने कहा कि उसकी प्रॉपर लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है कि वह कहां पर है, उसे अपनी जान का खतरा भी बताया है.

इस पूरे मामले में स्टाफ ऑफिसर अमित सिंह ने बताया कि सोमवार को एक महिला के द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है. महिला का कहना है कि दरोगा उसे अपने साथ रख नहीं रहे हैं. वहीं, दरोगा ने भी महिला पर आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए टीम गठित की गई है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सोना तस्करी की जांच में लगे दरोगा और सिपाहियों ने कर ली 8 लाख रुपये की वसूली, लाइन हाजिर

यह भी पढ़ें : कानपुर में आशिक मिजाज दरोगा; युवती को मुंबई से बरामद कर लाते समय कार में किया बैड टच, निलंबित

कानपुर : पुलिस महकमे में सोमवार को उस वक्त चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, जब एक दरोगा और उसकी पत्नी ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. दरोगा और उसकी पत्नी ने एक दूसरे पर दूसरे से संबंध होने का आरोप लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के लिए टीम गठित की गई है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय एक थाने में तैनात दरोगा और उसकी पत्नी पहुंचे. दोनों ने एक दूसरे पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान एक दूसरे पर नाजायज संबंध होने का आरोप भी लगाया. पत्नी ने कहा कि उसके पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं, जिस वजह से वह उसे अपने साथ नहीं रखता है. इसीलिए वह मेरे साथ बुरा व्यवहार करता है.

वहीं दरोगा ने कहा कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी. उसने इसी तरह से पहले भी लोगों को फंसाकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. दरोगा का आरोप है कि वह पहले लोगों को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसाती है और फिर उनसे पैसे लेकर समझौता कर लेती है. धोखे में रखकर शादी की है. आरोप है कि उसके पहले से ही एक दरोगा से संबंध थे, लेकिन बाद में उसने दरोगा के भाई के खिलाफ भी रिपोर्ट लिखा दी थी.

दरोगा का आरोप है कि उसकी पत्नी ने इसी तरह एक बैंक मैनेजर और उसके एक दूसरे साथी बैंक मैनेजर के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पैसे लेकर समझौता कर लिया. इस दौरान दरोगा ने हिंदू रीति रिवाज से हुई अपनी शादी के कागजात भी दिखाए. दरोगा ने कहा कि उसकी प्रॉपर लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है कि वह कहां पर है, उसे अपनी जान का खतरा भी बताया है.

इस पूरे मामले में स्टाफ ऑफिसर अमित सिंह ने बताया कि सोमवार को एक महिला के द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है. महिला का कहना है कि दरोगा उसे अपने साथ रख नहीं रहे हैं. वहीं, दरोगा ने भी महिला पर आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए टीम गठित की गई है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सोना तस्करी की जांच में लगे दरोगा और सिपाहियों ने कर ली 8 लाख रुपये की वसूली, लाइन हाजिर

यह भी पढ़ें : कानपुर में आशिक मिजाज दरोगा; युवती को मुंबई से बरामद कर लाते समय कार में किया बैड टच, निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.