ETV Bharat / state

कानपुर: डीएम के निरीक्षण के खिलाफ लामबंद हुए मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टर - कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में डीएम के निरीक्षण के खिलाफ मेडिकल काॅलेज लामबंद हो गए हैं. शनिवार को डीएम ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण किया था. डाॅक्टरों का आरोप है कि इस दौरान डीएम ने प्रोटोकाॅल का पालन नहीं किया.

डीएम के खिलाफ लामबंद हुए मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टर.
डीएम के खिलाफ लामबंद हुए मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टर.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 11:53 PM IST

कानपुर: कानपुर नगर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर का शनिवार देर रात डीएम आलोक तिवारी ने औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में मौजूद 11 में से 6 डॉक्टर अनुपस्थिति मिले थे. वहीं इस निरीक्षण के बाद डॉक्टरों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई के चलते डॉक्टर डीएम के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. रविवार को सभी डॉक्टर दोपहर में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने डीएम पर कोविड की प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया. वहीं डाॅक्टरों ने कहा कि डीएम बिना पीपीई किट के रेड जोन में चले गए थे. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार और एडीएम आपूर्ति बसंत लाल भी मौजूद रहे.


बता दें कि अभी तक जिले में कोरोना से 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें लगभग एक चौथाई मौत सिर्फ मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों की हुई है. वहीं जिले में लगातार कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ने के कारण डीएम ने अस्पताल के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया था.

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती थे 140 मरीज
अस्पताल के डाॅक्टरों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोविड सेंटर में 140 मरीज भर्ती थे. वहीं मैटरनिटी विंग के न्यूरो साइंस में बने कोविड सेंटर में कई मरीज आईसीयू में भी भर्ती थे. डाॅक्टरों के अनुसार, निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी डाॅक्टरों को नीचे बुला लिया, जिससे कई मरीजों की जान खतरे में आ गई.


निरीक्षण के चलते ग्रीन जोन भी हुआ संक्रमित
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल का कहना है कि डीएम बिना किसी पूर्व सूचना के निरीक्षण के लिए अस्पताल में आ गए थे. डीएम बिना पीपीई किट के ही कोविड सेंटर चले गए थे. जिसके बाद उन्होंने उस दौरान ड्यूटी में मौजूद डाॅक्टरों को ग्रीन जोन में बुलाकर पीपीई किट उतरवाकर सभी की अटेंडेंस चेक की, जिसकी वजह से पूरा ग्रीन जोन भी संक्रमित हो गया था.

प्रोटोकॉल उल्लंघन की डाॅक्टरों ने की शिकायत
प्राचार्य ने बताया कि रविवार को डॉक्टरों ने कार्यालय आकर डीएम के द्वारा किए गए प्रोटोकॉल के उल्लघंन की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की शिकायत स्वास्थ्य महानिदेशक को दे दी गई है.

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ड्यूटी के अनुसार, 11 में से 6 डॉक्टर अनुपस्थिति थे. इसके बाद इस मामले को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.

कानपुर: कानपुर नगर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर का शनिवार देर रात डीएम आलोक तिवारी ने औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में मौजूद 11 में से 6 डॉक्टर अनुपस्थिति मिले थे. वहीं इस निरीक्षण के बाद डॉक्टरों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई के चलते डॉक्टर डीएम के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. रविवार को सभी डॉक्टर दोपहर में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने डीएम पर कोविड की प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया. वहीं डाॅक्टरों ने कहा कि डीएम बिना पीपीई किट के रेड जोन में चले गए थे. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार और एडीएम आपूर्ति बसंत लाल भी मौजूद रहे.


बता दें कि अभी तक जिले में कोरोना से 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें लगभग एक चौथाई मौत सिर्फ मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों की हुई है. वहीं जिले में लगातार कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ने के कारण डीएम ने अस्पताल के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया था.

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती थे 140 मरीज
अस्पताल के डाॅक्टरों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोविड सेंटर में 140 मरीज भर्ती थे. वहीं मैटरनिटी विंग के न्यूरो साइंस में बने कोविड सेंटर में कई मरीज आईसीयू में भी भर्ती थे. डाॅक्टरों के अनुसार, निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी डाॅक्टरों को नीचे बुला लिया, जिससे कई मरीजों की जान खतरे में आ गई.


निरीक्षण के चलते ग्रीन जोन भी हुआ संक्रमित
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल का कहना है कि डीएम बिना किसी पूर्व सूचना के निरीक्षण के लिए अस्पताल में आ गए थे. डीएम बिना पीपीई किट के ही कोविड सेंटर चले गए थे. जिसके बाद उन्होंने उस दौरान ड्यूटी में मौजूद डाॅक्टरों को ग्रीन जोन में बुलाकर पीपीई किट उतरवाकर सभी की अटेंडेंस चेक की, जिसकी वजह से पूरा ग्रीन जोन भी संक्रमित हो गया था.

प्रोटोकॉल उल्लंघन की डाॅक्टरों ने की शिकायत
प्राचार्य ने बताया कि रविवार को डॉक्टरों ने कार्यालय आकर डीएम के द्वारा किए गए प्रोटोकॉल के उल्लघंन की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की शिकायत स्वास्थ्य महानिदेशक को दे दी गई है.

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ड्यूटी के अनुसार, 11 में से 6 डॉक्टर अनुपस्थिति थे. इसके बाद इस मामले को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.