कानपुर: महापौर चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस ने ही अभी तक अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. यह प्रत्याशी किसी न किसी गतिविधि से चर्चा का विषय बनने की दिशा में कदम बढ़ाने लगे हैं. कांग्रेस ने महापौर पद के लिए प्रत्याशी के तौर पर आशनी अवस्थी को टिकट दिया है. आशनी के पति विकास अवस्थी पिछले कई सालों से कांग्रेस के कई अहम पदों की जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.
सोमवार को एक वाक्या ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर विकास का वीडियो जमकर वायरल हो गया. दरअसल शहर के एक निजी हाल में कांग्रेसियों की बैठक चल रही थी, तभी अचानक विकास अवस्थी जोर-जोर से रोने लगे. जब तक कोई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी कुछ समझ पाता तब तक विकास ने माइक हाथ में लिया और कांग्रेस से जुड़ी अपनी यादों को सभी से साझा करने लगे. विकास ने माइक से यह भी कहा कि 'कोई पूछ रहा है कि टिकट के लिए कितने रुपये देने पड़े? ऐसे लोगों को बताना चाहूंगा कि मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं. हमेशा ही रहूंगा. मुझ जैसे सामान्य से कार्यकर्ता पर प्रियंका गांधी ने विश्वास जताया. ऐसे में जो लोग कहते थे, कि पार्टी रुपये देकर टिकट देती है वह बात पूरी तरह से झूठी साबित हुई.'
वहीं, ईटीवी भारत से इस मामले पर बात करते हुए विकास अवस्थी ने कहा कि 'उन्होंने तिलक हाल में कार्यकर्ता के तौर पर चादरें बिछाने का काम किया. मैं संगठन के लिए पूरी तरह से निष्ठावान हूं.' वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि उनके इस वीडियो के तमाम अन्य मायने निकाले जा रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगे? तब उन्होंने जवाब दिया कि जो लोग किसी तरह की भी टिप्पणी अगर कर रहे हैं तो वह मेरे सामने आकर करें.
कांग्रेसी बोले भावुक होने के चलते निकले आंसू: विकास अवस्थी के वायरल वीडियो को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि भावुक होने के चलते विकास अवस्थी के आंसू निकले. उनकी पत्नी की टिकट मिला है, इसलिए हम सभी उन्हें मिलकर चुनाव लड़ाएंगे. जबकि कांग्रेस उत्तर जिलाध्यक्ष नौैशाद आलम मंसूरी ने कहा कि विकास अवस्थी भावुक हुए थे.